भिवंडी विधानसभा चुनाव को शांतिपुर्वक संपन्न कराने हेतु केन्द्रीय व राजकीय पुलिस बल का रूट मार्च।

भिवंडी। महेन्द्र कुमार। भिवंडी शहर में विधानसभा चुनाव शांतिपुर्वक कराने हेतु भिवंडी पुलिस बल सहित केंद्रीय पुलिस बल व राज्य राखीव पुलिस बल का रूट मार्च अशोक नगर , शांतिनगर , गैबीनगर आदि क्षेत्रों में भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के मार्गदर्शन में किया गया.

     गौरतलब हो राज्य सहित भिवंडी में २१ अक्टूबर को मतदान तथा २४ अक्टूबर को मतगणना होने वाला हैं वही पर चुनावी प्रचार का भी आखिरी सप्ताह चल रहा है. शहर में भाई चारा व सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न हो इसलिए भिवंडी पुलिस सतर्क हैं. इसके देखते हुए भिवंडी शहर पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे की अध्यक्षता में केंद्रीय पुलिस बल , राज्य राखीव पुलिस बल तथा भिवंडी पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में अशोक नगर से शांतिनगर तक रुट मार्च किया गया. भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जारी किया सूचना को पालन करें. आप के सहयोग से ही चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाया जा सकता हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट