उत्तर प्रदेश में बरखा ने दी लोगो को राहत, अब भी कई इलाके बरसात के इंतजार में

जौनपुर । मानसून आने के करीब दो सप्ताह बाद बुधवार की देर शाम वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, और भदोही में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर जगह जगह जलभराव हो गया किंतु किसान खुश हो गए। सूख रही धान की नर्सरी को संजीवनी मिल गई। 

मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार से पांच दिनों तक बारिश होगी। बुधवार को सुबह आसमान में छिटपुट बादल छाए थे। पूरे दिन लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। शाम चार बजे के बाद आसमान में बादल दिखने लगे और शाम होते-होते काले बादलों ने बरसना शुरू कर दिया।गाजीपुर में देर शाम को हल्की बूंदाबांदी रही जबकि मुहम्मदाबाद क्षेत्र में तेज बारिश हुई। जौनपुर में शाम चार से पांच बजे तक झमाझम बारिश हुई। सोनभद्र के लोढ़ी और मिर्जापुर के लालगंज और आसपास के इलाकों में बुधवार की दोपहर जबकि मिर्जापुर शहर में शाम छह से साढ़े छह बजे तक अच्छी बारिश हुई। भदोही में शाम करीब साढ़े छह बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो रात 8:30 बजे के बाद भी जारी रही। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट