पच्चीस हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार

जौनपुर ।। लाइन बाजार की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आज दिनांक 14 अक्टूबर 2019 दिन सोमवार को हिस्ट्रीशीटर(HS) व पिछले 1 वर्षों से फरार गैगेस्टर एक्ट का वांछित शातिर अपराधी व 25 हजार रुपये का ईनामिया अभियुक्त नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया।  

श्री रवि शंकर छबि पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत डा0 श्री अनिल कुमार  पांण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर व श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.10.2019 दिन सोमवार को प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र मय हमराह कर्म0 गण के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व दौराने अभियान वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास के सूचना पर पिछले 1 वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा अभियुक्त HS नं0- 17 ए राकेश निषाद पुत्र रामधारी निषाद नि0 शेखपुर, थाना- लाइनबाजार, जनपद- जौनपुर जो थाना जफराबाद के मु0अ0स0 201/18 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 25 हजार रुपये का ईनामिया है, तथा जिसके विरूद्ध मा0 गैगेस्टर कोर्ट से पिछले काफी समय से NBW निर्गत किया गया है, जिसको लॉ कालेज के पास से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 20 पुडिया नशीला पाउडर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 526/19 धारा 8/22 NDPS ACT थाना लाइनबाजार पर पंजीकृत किया गया। जिसके उपर  25 हजार रूपये के ईनाम पूर्व में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जौनपुर द्वारा घोषित किया गया है। 

गिरफ्तार गैगेस्टर एक्ट का ईनामिया अभियुक्त- 

1.  HS नं0- 17 ए राकेश निषाद पुत्र रामधारी निषाद नि0 शेखपुर, थाना- ला0बा0, जनपद- जौनपुर 

( ईनाम 25000 रूपये) 

बरामद माल का विवरणः- 

1. 20 पुडिया नशीला पाउडर ( कुल वजन 39.650 ग्राम ) 

अपराधिक इतिहास 

1) मु0अ0सं0- 1011/97 धारा 4/5 विस्फोटक अधि0 थाना ला0बा0, जौनपुर । 

2) मु0अ0सं0- 1140/97 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

3) मु0अ0सं0- 1311/07 धारा 392/411 भादवि  थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

4) मु0अ0सं0- 430/08 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

5) मु0अ0सं0- 366/12 धारा 323/325/504 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

6) मु0अ0सं0- 807/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

7) मु0अ0सं0- 330/10 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्टथाना- ला0बा0, जौनपुर ।

8) मु0अ0सं0- 779/13 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।

9) मु0अ0सं0- 2138/17 धारा 8/22एनडीपीएसएक्टथाना- ला0बा0, जौनपुर ।

10) मु0अ0सं0- 112/18 धारा 394/412 भादविथाना- जफराबाद, जौनपुर ।

11) मु0अ0सं0-201/18 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना- जफराबाद, जौनपुर ।

12) मु0अ0सं0- 526/19 धारा 8/22 NDPS ACT थाना ला0बा0, जौनपुर 

गिरफ्तारी टीमः- 

1- SHO संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर।

2- उ0नि0 रामजी सैनी थाना- ला0बा0, जौनपुर । 

3- का0 पंकज पुरी  थाना- लाइन बाजार, जौनपुर ।

4- का0 सत्य प्रकाश सिंह थाना लाइन बाजार जौनपुर ।

5- का0 दिलीप सिंह थान- ला0बा0, जौनपुर 

5- का0 सतीशचन्द्र यादव थाना लाइन बाजार, जौनपुर (CIO)

6- का0 कमलेश प्रसाद थाना- ला0बा0, जौनपुर । (CIO)


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट