राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए की गई है विद्यालय की स्थापना

घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

बडागाँव ।। वाराणसी  क्षेत्र के बसनी स्थित सुभद्रा कुमार इण्टर कालेज के 69 वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एव विद्यालय के प्रबंधक बाबू कमला प्रसाद सिंह ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना मनीषी स्व श्री विश्वनाथ सिंह एवम स्व जगरनाथ सिंह के द्वारा उक्त समय किया गया जब पुरा देश शिक्षा के आभाव में जूझ रहा था उस विसम परिस्थितियों में मनीषी द्दय ने सर्वसमाज को शिक्षित कर राष्ट्र उत्थान की नीब रखी थी जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है।वही 32वर्षों तक विद्यालय में शिक्षण का कार्य करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मुत्युंजय शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह विद्यालय जिला मंडल ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी अपना स्थान रखता चला आ रहा है यहां किताबी शिक्षा से लेकर नैतिक शिक्षा व खेलकूद में भी विद्यालय के छात्र आज भी अपना व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, इसके साथ ही विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ज्वाला प्रसाद राय ने कहा कि इस विद्यालय के उत्थान में शिक्षक छात्र एव क्षेत्र जनता के साथ साथ पूर्व सांसद स्व शंकरप्रसाद जायसवाल व पूर्व विधायक अजय राय तथा शिक्षक नेता व विधायक चेतनरायण सिंह का अतुलनीय योगदान रहा है।समारोह के संचालन का शुभारंभ मुख्य अतिथि   विद्यालय के प्रबंधक द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिम पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।विद्यालय आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसका संचालन मनोज कुमार मिश्र के द्वारा किया गया, संचालक ने सम्बोधन में बताया कि यह शिक्षण संस्थान प्रज्ञा परिषद के अधीन संचालित किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष जयशंकर सिंह भी है।समारोह को परमहंस सिंह शतीस कुमार सिंह शुधीर दूबे कमला बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति सिंह एवम  डाँ विवेक मणि पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर अखिलेश नरायण सिंह प्रेमशंकर सिंह अनुप श्रीवास्तव मनोज सिंह नीरज कुमार सिंह सहित पूर्व व वर्तमान शिक्षकगण सहित विद्यालय के सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट