डीएम व एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं

 देवरिया ।। जिले के समस्त तहसीलों पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त तहसीलों में उपस्थित राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहॅूच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। इसी क्रम मे जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा तहसील  भाटपार रानी पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रभारी निरीक्षक खामपार प्रभारी निरीक्षक भटनी थानाध्यक्ष भाटपार रानी थानाध्यक्ष बनकटा एवं उपस्थित तहसील स्तर के अन्य राजस्व अधिकारीगणों को निर्देश दिया गया कि प्रार्थना पत्रों की जाॅच शीघ्र एवं निष्पक्षता पूर्वक करते हुए जनता की समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के संबन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट