सीआईबी व आरपीएफ की तीन दुकानों में छापा, तत्काल व ई टिकटों के साथ तीन गिरफ्तार

देवरिया,भटनी ।। सीआईबी टीम ने मंगलवार को मईल, मगहरा व खुखुंदू में ई-टिकट बनाने वालों के सेंटर पर छापा मारा। तीन लोगों को प्रतिबंधित साफ्टवेयर, तत्काल व सामान्य ई टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।

ई-टिकट दलाली की सूचना पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक भटनी प्रियांबुप्रिय व सीआईबी भटनी एसआई संजय राय, एसआई अबुस्सलाम खान, एएसआई दिलीप सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव आदि के साथ मईल चौराहा पर स्थित मंगल ऑनलाइन पर छापा मारा। इसमें संचालक लार थानाक्षेत्र के देवसियां गांव के प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया। उनके पास से आगामी तिथि के नौ तत्काल व सामान्य ई टिकट मिले। इसकी कीमत 32184 रुपये, सामान्य व तत्काल 13 टिकट और 71 आईडी बरामद हुई। इसके अलावा 10950 रुपये नकद, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक कंप्यूटर सेट व दो मोबाइल बरामद हुआ। टीम ने खुखुंदू के अमितेष इंटरनेट जोन से संचालक शेरवां बभनौली गांव निवासी अमितेष विश्वकर्मा को पकड़ा। उसके पास से तत्काल व सामान्य तीन ई-टिकट कीमत बरामद हुआ। नैतिक टेलीकॉम मगहरा से नरंगा गांव के कन्हैया चौबे को गिरफ्तार कर उनके पास से तत्काल व सामान्य 11 ई-टिकट बरामद किया। इसकी कीमत 15757 रुपये, सामान्य तत्काल सात ई-टिकट मिला जिसकी कीमत 13195 रुपये और छह आईडी, नकद 93400 रुपये मिला। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने फर्जी ढंग से आई आरसीटीसी का पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उस पर एएनएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से तत्काल रेलवे ई-टिकट बनाने की बात स्वीकार की। ग्राहकों से प्रति व्यक्ति 300-500  मे टिकट के कीमत से अधिक रुपये लेते थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट