तालाब में डूबने से युवक की मौत

जौनपुर ।। मीरगंज थाना क्षेत्र जमाई गांव में युवक की तालाब मे डुबने से मौत हो गयी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुच गये। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरो को घंटा बाद बड़ी मशक्कत से लाश को पानी से बाहर निकाला। युवक ग्राम हरिपुर कृतिपुर थाना सुरियावा जिला भदोही का निवासी था।

मीरगंज थाना के अमाई गांव मे हजारी बीरबाबा के पास हनुमान मन्दिर के बगल स्थित तालाब मे पडोसी जनपद भदोही के सुरियांवा थाना के हरिपुर कृतिपुर गांव निवासी चन्द्रदेव मालवीय का पुत्र शुभम मालवीय 22 वर्ष कपडा निकाल कर नहाने के लिए नदी में छलांग लगाई। जिससे वह बीच जलधारा में चला गया। जब वह डुबने लगा तो उसने गुहार लगाई, परन्तु जब तक लोग बचाने का प्रयास करते वह डुब गया और युवक 25 फीट गहरे तालाब मे डुब गया ।शाम 6 बजे तक उसका शव नही उतराया था । सूचना पर चौकी इंचार्ज जंघई सन्तोष शुक्ला व लड़के के परिजन मौके पर आ गये ।शव खोजने के लिए किसी की तालाब मे उतरने की हिम्मत नही हो रही थी। पुलिस ने जौनपुर से गोताखोर मंगवाए है समाचार लिखे जाने तक शव नही निकाला जा सका था। शुभम के पिता चन्द्रदेव का कहना है की शुभम इलाहाबाद रहकर लाॅ की तैयारी कर रहा था। वह आज दोपहर मे सेकेण्ड हैण्ड बाईक खरीदने निकला था। उसके पास साढे बारह हजार रुपये व मोबाईल था जो गायब है‌। उसका कपडा व मिठाई का डिब्बा दिख रहा था। जिससे संभावना व्यक्ति की जा रही है। वह हनुमान जी को प्रसाद चढाने से पहले नहाना चाहा पिता के अनुसार वह कभी तालाब मे नहाने नही जाता था । क्योंकि उसे तैरना नही आता है वह किन परिस्थितिथि मे तालाब मे उतरा आशंका व्यक्त करता है|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट