रक्तदान ही होता है सबसे बडा दान -रमन शर्मा व्यवस्थापक

वाराणसी हरहुआ जीवन में रक्तदान ही सबसे बडा  महादान हैं मनुष्य के जीवन के लिए रक्तदान ही सबसे महत्वपूर्ण है उक्त बातें आज कोईराजपुर के ब्यासबाग में Asort कम्युनिटी संस्था ने मुक्त रक्तदान का शिविर लगाया । जिसमें लगभग सैकड़ों छात्र ने दो दो युनिट ब्लड दिये। वहीं रमन शर्मा व्यवस्थापक ने बताया कि गरीबों व असहाय की मदद के लिए हम रक्तदान का शिविर लगायें है जिससे किसी भी व्यक्ति को मुक्त में रक्तदान कर किसी की जिन्दगी बचा सके। वहीं रमन शर्मा ने बताया कि  अपने इच्छा अनुसार कोई छात्र रक्तदान कर सकता है। जिसमें लगभग सैकड़ों छात्र ने अपनी खुशी से रक्तदान दियें। सभी छात्र को रक्तदान शिविर का प्रणाम पत्र दिया गया। रमन शर्मा व्यवस्थापक ने अतिथि को माल्यार्पण कर स्वागत किये। मुख्य अतिथि कैलाशनाथ सोनकर विधायक अजगरा, अरविंद सिंह ब्लाक प्रमुख,मोदी यादव पूर्व प्रधान कोईराजपुर सपा नेता, गोपाल यादव  प्रधान कोईराजपुर, लालमन यादव प्रधान वाजिदपुर,राजकुमार ग्राम प्रधान भेलखा,  संजय पटेल ग्राम प्रधान बझीयाबारी, राजेश सिंह ग्राम प्रधान प्रतापपट्टी, मिन्टू यादव, संजय व विजय पार्टस, नन्हे , इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट