पति के लम्बे आयु के लिए सुहागिनों ने रखा व्रत किया पूजा पाठ

हरहुआ ।। हरहुआ क्षेत्र में करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने भगवान से अपने पति की लम्बी आयु की कामना को लेकर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने रामेश्वर मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में दर्शन पूजन किया।  निराजल व्रत रहकर रात में कथा सुनी और सोलहो श्रृंगार कर चंद्रमा को अर्ध्य देकर  पति के हाथ जल ग्रहण कर  आशीर्वाद लिया।

ग्रामीण क्षेत्र के रामेश्वर,हरहुआ,आयर,मुर्दहा, वीरापट्टी,सरायकाजी, बेलवरिया समेत अनेक बाजारों व गांवो में महिलाओ ने करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने भगवान शिव,माता पार्वती और गणेश एवं कार्तिकेय की पूजा की। सौंदर्य प्रसाधन,फल,माला व् मिठाई के दुकानों पर भीड़ लगी रही। रामेश्वर मन्दिर के महंत राममूर्ति दास उर्फ़ मद्रासी बाबा व् पुजारी अन्नू तिवारी के अनुसार यह महिलाओ का सबसे बड़ा पर्व है इसमें पति के लम्बी उम्र की कामना को लेकर दिन भर महिलाये निर्जला ब्रत रहकर भगवान से मन्नते मांगने का कार्य करती रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट