शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर तीन दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

जौनपुर ।।  मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पंवारा के गांव सजई में स्थित भगौती बालउद्दान में शुक्रवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की तरफ से तीन दिवसीय शिक्षण व राष्ट्र निर्माण विषयक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य वक्ता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनिल राजिम वाले ने मुख्य अतिथि बतौर परिसर में स्थापित शहीद राजगुरू, भगतसिंह, सुखदेव की प्रतिमाओं पर पुस्प अर्पित करके किया। उपस्थित जनों ने शहीदों के प्रतिमाओं पर पुस्प चढ़ा कर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।  इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फूट डालो राज करो जो हथकंडा शासक वर्ग ने अख्तियार किया है।वह देश हित में नही है। और न तो राष्ट्र निर्माण में शहीदों के सपनों को साकार रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज देश का दुर्भाग्य है कि सत्तासीन वही लोग है जो आजादी की लड़ाई में न तो हिस्सा लिए बल्कि अंग्रेजों का सहयोग किया था। जबकि देश को आजाद कराने में किसानों व मजदूरों के बेटों ने कुर्बानी दिया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ सच्चें राष्ट्र भक्तों से ही मजबूत राष्ट्र निर्माण को गति दिया जाना सम्भव है। संचालन शिक्षक नेता  सालिकराम पटेल ने किया। रामनाथ यादव ने अभार ज्ञापित किया। मुख्य रूप से जगन्नाथ शास्त्री, संदीप शर्मा, अयोध्या प्रसाद, उदयराज पटेल, छेदीलाल जायसवाल, बलिकरन, राजा राम, डॉ गंगा प्रसाद पटेल, सत्यनारायण आदि रहे।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट