निरोगी काया अभियान में प्रगति लाने के लिए सीधी जिला कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी जारी किए आदेश

विवेक पांडे की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश ।। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निरोगी काया अभियान की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर चौधरी ने स्क्रीनिंग में डाटा को प्रतिदिन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि जो सब सेंटर पिछड़ रहें हैं उनके लिए विशेष प्रयास किए जायें। आवश्यकता पड़ने पर जिले से दल बनाकर कार्य में प्रगति लायी जाये। कलेक्टर चौधरी ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आगामी एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम. एम.पी. डब्ल्यू तथा ए.एन.एम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट