दिनेश यादव के ऊपर फर्जी मुकदमे से भदोही जनपद मे आक्रोश -भूपेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य

 

पत्रकार दिनेश यादव के ऊपर लगाये गये फर्जी मुकदमा को तत्काल वापस लिया जाय -भूपेन्द्र यादव युवा जिला पंचायत सदस्य 





पत्रकार दिनेश यादव के ऊपर लगाये गये फर्जी मुकदमा को तत्काल वापस लिया जाय -भूपेन्द्र यादव युवा जिला पंचायत सदस्य 




भदोही जनपद के सुरियावा क्षेत्र के पत्रकार दिनेश यादव को 

फ़र्ज़ी मुकदमा में फंसाये जाने पर भदोही जनपद के समाजवादी पार्टी के युवा जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र यादव (गांधी)ने कहा है की  पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा को वापस लिया जाय  मामला अब और भी गरमाता जा रहा है। फ़र्ज़ी मामला दर्ज होने के बाद से ही जिले के पत्रकार,छात्र,अधिवक्ता में काफी रोष व्याप्त है। गुस्साए सभी लोगो  ने कहा फ़र्ज़ी प्रकरण में फंसाये गये पत्रकार दिनेश यादव के प्रकरण को निष्पक्ष पत्रकारिता पर करारा प्रहार बताया था। इसी कड़ी में आज जिले के सभी  लोगो  नेअलावा युवा जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र यादव ने   फर्जी मुकदमा हटाने की  मांग की। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने  पत्रकारों का गुस्सा कम ज़रूर हुआ है लेकिन उनमें रोष अभी भी बरकरा है। अब देखना यह है कि पुलिस फर्जी  विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है  प्रशासन की कमियों व लापरवाहियों को उजागर करने पर जिले   एक फ़र्ज़ी मुकदमा पंजिकृत करया गया है। आम तौर पर मामले की तहकीकात कर मुकदमा लिखने की बात कहने वाली पुलिस पत्रकार के खिलाफ मामला आते ही एक्टिव हो गयी और बिना कोई तहकीकात या पूछताछ किये ही मुकदमा पंजिकृत कर लिया।)ने कहा है की  पत्रकार के ऊपर फर्जी मुकदमा को वापस लिया जाय  मामला अब और भी गरमाता जा रहा है। फ़र्ज़ी मामला दर्ज होने के बाद से ही जिले के पत्रकार,छात्र,अधिवक्ता में काफी रोष व्याप्त है। गुस्साए सभी लोगो  ने कहा फ़र्ज़ी प्रकरण में फंसाये गये पत्रकार दिनेश यादव के प्रकरण को निष्पक्ष पत्रकारिता पर करारा प्रहार बताया था। इसी कड़ी में आज जिले के सभी  लोगो  नेअलावा युवा जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र यादव ने   फर्जी मुकदमा हटाने की  मांग की। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने  पत्रकारों का गुस्सा कम ज़रूर हुआ है लेकिन उनमें रोष अभी भी बरकरा है। अब देखना यह है कि पुलिस फर्जी  विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है  प्रशासन की कमियों व लापरवाहियों को उजागर करने पर जिले   एक फ़र्ज़ी मुकदमा पंजिकृत करया गया है। आम तौर पर मामले की तहकीकात कर मुकदमा लिखने की बात कहने वाली पुलिस पत्रकार के खिलाफ मामला आते ही एक्टिव हो गयी और बिना कोई तहकीकात या पूछताछ किये ही मुकदमा पंजिकृत कर लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट