प्रधानमंत्री की जन औषधि योजना गरीब मरीजों के लिए

भदोही । देश के गरीब अधिक से अधिक लाभान्वित हों इसके लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है। उन्ही योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भी है। यह योजना देश के गरीब मरीजों के साथ-साथ जनपद के मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगी। इसी मकसद से भदोही जनपद में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन कराया जा रहा है। जो भाजपा सरकार का गरीबों के लिए एक तोहफा है। जहां मरीजो को अब काफी कम दाम में दवाईयां उपलब्ध होगी। आज रविवार को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का भदोही विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मान्या गौंड नामक बच्ची के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन मौके पर भदोही विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि जनपद में यह पहला जनऔषधि केन्द्र हैं। इसके अलावा ज्ञानपुर व सुरियावां में प्रस्तावित हैं। जहां शीघ्र ही प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू होगा। भदोही जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद उन्होने केन्द्र के संचालक को कड़े शब्दो में आगाह करते हुए कहा कि गरीब मरीजों की यह दवा अगर बाहर किसी मेडिकल स्टोर या ब्लैक करने की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। तथा जिस भी मेडिकल स्टोर पर यह दवा पायी गई उस मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह मंशा है कि इस योजना से गरीब मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होने कहा कि इस औषधि केन्द्र पर बाजार से कम दामो पर मरीजों को दवा उपलब्ध होगी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश सिंह बधाई के पात्र हैं। भदोही विधायक के रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम में मंडल के कई जन औषधि केन्द्र का मंच से ही लोकार्पण किया। इस मौके पर भदोही विधायक प्रतिनिधि सचिन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश सिंह, एमबीएस के सीएमएस डॉ. जयनरेश सहित मान्या गौंड, डॉ. आशुतोष, प्रतिमा, प्रतिभा, चीफ फार्मासिस्ट रामनयन, नंद किशोर दुबे आदि मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट