अब पांच प्लेटफार्म का होगा बछवाड़ा रेलवे जंक्शन : डीआरएम

सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

वैगन के रखरखाव हेतु यार्ड भी बनाने की है योजना


राकेश कु०यादव:~

बछवाड़ा(बेेेगूसराय) सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक ने शुक्रवार को बछवाङा जंक्शन रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के सौंदर्यीकरण,यार्ड निर्माण किये जाने को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक ए.के. गुप्ता ने बताया कि बछवाड़ा से हाजीपुर रेल खंड के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. मगर इसके पूर्व बछवाड़ा में रेल यार्ड का निर्माण कराना आवश्यक है. रेल यार्ड के निर्माण कार्य से बैगन के रखरखाव मेंटेनेंस का कार्य संभव हो जाएगा. बछवाड़ा के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी स्टेशन मेन बिल्डिंग एवं द्वार का निर्माण कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है, इसके साथ ही प्लेटफार्म के विस्तारीकरण के अंतर्गत दो अतिरिक्त प्लेट फॉर्म का निर्माण कराया जाएगा, दो प्लेटफार्म का अतिरिक्त निर्माण होने से पांच प्लेटफार्म का बछवाड़ा रेलवे जंक्शन हो जाएगा. जिससे रेल यात्री समेत ट्रेन आने जाने में काफी सुबिधा होगा. उन्होने निरीक्षण के दौरान टूटे प्लेटफार्म को देखकर उन्होंने आई ओ डब्लू बरौनी को निर्देश दिया कि इसका मापदंड तैयार कर जल्द से जल्द सभी प्लेटफार्म पर प्लेट लगाकर यात्री सुविधा को सुदृढ़ किया जाए. इस दौरान उन्होंने व्याप्त गंदगी को देखकर संबंधित अधिकारियों पर बिफर पड़े. मौके पर सहायक मंडल रेल प्रबंधक पीके सिन्हा,अभय कुमार यादव,मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस.सी. आजाद,डी. एस.टी.ई. पी.के सुमन्त,डी.एम.ओ राजीव कुमार,ए.ई. राजेंद्र कुमार,एसडीएम संजीव कुमार,टी.आई.संतोष कुमार,एस.एस.आशुतोष प्रसाद राय,आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत,आर पी एफ ओसी बबन यादव समेत अन्य पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट