दिव्यांगजनो की बैठक आयोजित में राज्य आयुक्त दिए कई दिशा निर्देश।


 समस्तीपुर से संवाददाता रामकुमार के साथ राकेश कुमार यादव कि रिर्पोट ।



बिस्फी प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगजन समूहों के साथ बैठक हुई। मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए बैठक की अध्यक्षता राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने की। बैठक में सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तृत  जानकारी दी गई। आयुक्त शिवाजी ने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए बिहार सरकार के कई योजनाएं चलायी जा रही है। जानकारी के अभाव में दिव्यांगजन मिलने वाली सरकारी सुविधा और सहायता के बारे में नहीं जान पाते हैं। जिससे लाभुकों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता हैं। उन्होंने बीडीओ,सीओ,पीओ सीडीपीओ,पीएचसी प्रभारी से दिव्यांगों को दी जानी वाली सहायता के बारे मे पूछताछ किये। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओ के बारे में हर हाल में जागरूक करें। बैठक कहा की दिव्यांगजनों के लिए मधुबनी जिले में विशेष थाना बनाई गई है। दिव्यांगजन वहां अपनी समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार  को 15 दिनों के भीतर प्रखंड के सभी दिव्यांगों की सूची बनाने का आदेश दिया। बैठक में भाग लेने वाले सभी दिव्यांगों को समस्या से संबंधित शिकायत पत्र दिया गया। वहीं पीएचसी प्रभारी से दिव्यांग को जाँच कर बिकलांक प्रमाण पत्र एक दिन के अंदर बना कर देने का आदेश दिए। वहीं बैठक में आये सभी लोगों से दिव्यागों की पहचान करने, उनकी सहायता और सम्मान करने और सामाजिक स्तर पर उनके साथ मानवीय व्यवहार करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, विकास मित्र अलावे प्रमुख शीला देवी,जीपीएस चन्देश्वर नारायण सिंह, सुभाष चंद्र झा सहित बडी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट