6 महीने की नन्हीं पल्लवी के सम्मान में पौधरोपण

राम कुमार ब्युरो रिर्पोट  

समस्तीपुर ।। पौधेवाले गुरूजी के नाम से मशहुर राजेश कुमार सुमन बताते है कि हर दिन की भांति आज भी सुबह सुबह बेटी और वन को बचाने के लिए भारत माता को पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से आजाद कराने के लिए बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से व गांव को ग्रीन विलेज के रूप में विकसित करने हेतु हर घर के दरवाजे या आंगन में बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पौधरोपण अभियान के तहत आज देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के जयंती के अवसर पर बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत ईस्मैईला गांव निवासी संतोष कुमार महतो की नन्हीं बिटिया पल्लवी  के सम्मान में पल्लवी नाम से एक मालदह आम का पौधरोपण किया।

 बताते चलें कि मैं प्रतिदिन सुबह-सुबह बेटी को बचाने के लिए,कन्या भ्रूण हत्या को कम करने व गांव को ग्रीन विलेज विलेज के रूप में विकसित करने हेतु बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से पौधरोपण करता हूं। आज का पौधा भारतीय रेल मुंबई में टीटीई के पद पर पदस्थापित श्री  अशोक कुमार सर के सौजन्य  से प्राप्त हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट