मरे हुए व्यक्ति को जिंदा बता कर फर्जी रजिस्ट्री कर सरहंगों ने गरीबों का हक छीना

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। ग्राम पड़खुडी नंबर 1 में रह रहे दर्जनों घरों में गरीब परिवारों की जमीनों में गांव के ही राम अभिलाख राम ब्राह्मण एवं सरोज सिंह सेंगर द्वारा हरिजन आदिवासियों की जमीन में चोरी-छिपे लाल बहादुर गोंड नामक व्यक्ति को झूठे तरीके से मृतक हीराराम ब्राह्मण के स्थान पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा दिया गया एवं हीरा राम ब्रम्हाण की मृत्यु 7 वर्ष पहले हो चुकी थी एवं रह रहे हरिजन आदिवासी सैकड़ों वर्षों से उस जमीन पर अपना जीवन यापन कर रहे थे एवं इस बीच लाल बहादुर गोंड को राम अभिलाख राम ब्राह्मण एवं सरोज सेंगर द्वारा अनपढ़ का फायदा उठाकर झूठे तरीके से कलेक्ट्रेट ले जाकर इन दोनों सरहगों द्वारा फर्जी तरीके से  फोटो खींचकर लाल बहादुर सिंह गौड़ जो कि अनपढ़ जिससे अंगूठा लगाकर रजिस्ट्री करवा कर यह बताया गया कि गवाही का अंगूठा है जब लाल बहादुर गोंड को इस घटना की जानकारी हुई तो उसने पूरी आप बीती बताई की इस प्रकार से फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराई गई एवं लाल बहादुर गोंड द्वारा जमोडी थाने में अपना सत्यता शपथ पत्र देकर थाने में शिकायत की कि फर्जी रजिस्ट्री कराया गया है एवं रजिस्ट्री में लगी फोटो लाल बहादुर गांव की है इसकी भी जानकारी लाल बहादुर ने दी कि यह कार्य फर्जी तरीके से किया गया है इस बीच न्याय की गुहार लगाते हुए दर्जनों हरिजन एवं आदिवासी 4 महीने से लगातार कलेक्टर एवं एसपी ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं लेकिन गरीबों का किसी प्रकार से सुनवाई नहीं हो पा रही इस बीच पीड़ित परिवार रजवंती कोल नारायण कोल शिवरतन साहू मोलिया यादव नारायण दास गुप्ता लाल बहादुर कोल सहित दर्जनों गरीब जो न्याय की तलाश में भटक रहे लेकिन जिला प्रशासन अभी निंद्रा में है जिससे इन गरीबों को न्याय नहीं मिल पा रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट