पिंडरा में आयोजित किया गया जीवन कौशल बाल अधिकार

पिंडरा में आयोजित किया गया जीवन कौशल बाल अधिकार* दिनांक 14/11/2019 चाइल्ड राइट्स एंड यू के नेतृत्व में मानवाधिकार जन निगरानी समिति द्वारा जीवन बाल कौशल पर  कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिंडरा वाराणसी में  आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों के अधिकार संरचना को सरल व संक्षिप्त शब्दो मे बताया गया कि दुनिया की महापंचायत संयुक्तराष्ट्र संघ में बच्चों के अधिकारों पर पंचायत/अधिवेशन में बाल अधिकारों पर चर्चा के बाद सभी देशों द्वारा समझौता किया गया | हर 5 वर्ष बाद सभी देश अपनी –अपनी किए गए कार्यो की रिपोर्ट रखते हैं, जिससे पता चलता है कि, 5 वर्षो में बच्चों की स्थितियों में क्या सुधार हुआ क्या बदलाव किया गया | जिसके परिणामस्वरूप बहुत से कानून, योजनाएं, नियम काम के लिए विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति किया गया है | इसलिए बाल अधिकारों पर सबकी जानकारी जरुर होना चाहिए, बाल अधिकार समझौता में यह भी कहा गया है कि बच्चे को उसके उम्र के आधार पर उचित जानकारी दिया जाना उसका बाल अधिकार है | अपने हक अधिकारों की जानकारी पाना, अपने बारे में होने वाले फैसलों में उनकी भी राय शामिल हो, उनकी बात बड़ों द्वारा सुना जाए, अभिव्यक्ति का अवसर और माहौल मिले जिससे खुलकर बच्चे अपनी बात रख पाए उन्हें संकोच या किसी भी प्रकार का डर नही हो | जिसके बाद बाल अधिकार  को प्रश्न उत्तर के माध्यम से बच्चों को समझाया व साझा किया गया जिसमें 

जीवन जीने का अधिकार  में पोषण, स्वच्छ पेयलज,वयस्क संरक्षण, सुरक्षित घर , स्वास्थ्य सुविधा आदि । द्वितीय विकास का अधिकार जिसमें शिक्षा, खेल व आराम और विकलांग व विशिष्ट बच्चों हेतु विशेष शिक्षा व विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा आदि तृतीय सुरक्षा का अधिकार जिसमें सुरक्षित व असुरक्षित स्थान, व्यक्ति व उसमें अंतर प्राकृतिक आपदा में सुरक्षा व किसी भी प्रकार का मानसिक व शारिरिक दबाव या उत्पीड़न आदि चतुर्थ सहभागिता का अधिकार जिसमें बच्चों की राय , उनकी पसंद न पसन्द आदि का होना । सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दी गयी।जिसमे मानवाधिकार जन निगरानी समिति के कार्यकर्त्ता संजय राजभर,विनोद कुमार व अध्यापिका पुष्प देवी व लक्ष्मी सिंह व 29 बच्चे उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट