मुख्यमंत्री समूह विवाह योजना के तहत 307 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

देवरिया ।। महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में आयोजित उ0प्र0 सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 307 जोडे परिणय सूत्र में बंधे तथा एक दूसरे का हाथ थामा। विवाह का कार्यक्रम उनके धार्मिक रीतियों के अनुसार  251 हिन्दु जोडो का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा 56 मुस्लिम जोडो का निकाह सम्पन्न हुआ। शादी उपरान्त जोडो को मुख्य अतिथि उद्यान, कृषि विपणन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान, मत्स्य पशुधन मंत्री जय प्रकाश निषाद, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा भावभीनी बिदाई की गयी तथा उन्हे शासन द्वारा अनुमन्य गृहस्थी के सामानो के अलावे जिलाधिकारी द्वारा की गयी पहल पर अन्य आवश्यक सामान उन्हे उपहार स्वरुप भेट किया गया। 

मुख्य अतिथि/जनपद प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश की परम्परा, संस्कृत सभ्यता को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए आज बैदिक उच्चारण के साथ हिन्दुओं की शादी तथा मुस्लिम जोडो की निकाह में कलमा कुरान पढे गये। दोनो धर्मो की संस्कृति को जीवन्त रखने का कार्य किया गया। देश आगे बढ रहा है, जिसका मूलभाव विविधता गंगा जमुनी तहजीब रही है। उन्होने कहा कि यह योजना दहेज प्रथा से निजात दिलाने में कारगर साबित होगी। उन्होने नवजोडो के सुखमय जीवन की कामना की है मत्स्य राज्यमंत्री ने नवदम्पति को आर्शीवाद देते हुए कहा कि यह योजना अत्यन्त ही पुनीत योजना है। इससे हम वर्तमान में शादी-विवाह में हो रहे फिजूल खर्चियों से भी निजात पायेगें तथा अपनी बेटियों की शादी उसी धूम-धाम व भव्यता के साथ करेगें जो अमीर वर्गो में होता है। प्रायः गरीब परिवार जन शादी-विवाह के फिजूल खर्ची के उपरान्त कर्ज के बोझ तले दब जाते थें अब इससे उन्हे काफी राहत मिलेगी तथा बेटियों की शादी के लिए धन की चिंता नही रहेगी।

सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि गरीब बेटियों की शादी भव्य व धूम-धाम से हो यह गरीब परिवारों का सपना रहता है। इस सपने को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई गयी है तथा इसकी धनराशि भी अब बढाकर 51 हजार कर दी गयी है, जिसमें से लडकी के बैंक खाते में रुपये 35 हजार की धनराशि स्थानान्तरित की जायेगी तथा 10 हजार रुपये का गृहस्थी के सामान बर-बधु को दिए जायेगें। आज आयोजित इस समारोह में शादी धूम-धाम व उन सभी सुविधाओं के साथ हुआ जो बडे खर्चो के साथ शादी करने में होती है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने नवदम्पति के सुखमय जीवन की कामना करते हुए सभी आगन्तुको व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने अतिथियों का स्वागत एकल पुष्प, पेन्टिग व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

जिलाधिकारी के पहल का ही परिणाम रहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम भव्य, आकर्षक एवं वृहद रुप से समारोहपूर्वक संपादित हुआ, जिसमें मंचीय व पाण्डाल व्यवस्था आदि काफी आकर्षक रहे। विभिन्न विभागो के स्टाले भी लगायी गयी थी, जो इस कार्यक्रम की भव्यता को और बढावा दे रहे थे। सम्पन्न इस शादी समारोह के हजारो लोग साक्षी बने व वर-बधुओं को आर्शीवाद दिये। जिलाधिकारी के ही प्रयास से शासन के अनुमन्य सामानो के अलावे अन्य सामान यथा-नवविवाहित जोडो को हेलमेट, फल की टोकरी, गैस कनेक्शन, ओ0डी0ओ0पी0 एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य से संबंधित किट, दीवाल घडी, ट्रीगार्ड सहित पौधा व टेराकोटा एवं केले के रेशे से बने हुए उत्पाद उन्हे उपहार स्वरुप भेट किये गये । दाम्पत्य जीवन के लिये इस योजना के प्राविधानित सामान यथा- डीनर सेट, कुकर, बाक्स स्टील, पायल चाॅदी, बिछियां चाॅदी, कील सोने की, निकाही अंगूठी, सिन्हौरा, ताकपाट, रजाई, गद्दा, चादर, मोबाइल, बधु के लिये लिये साडी व श्रृंगार के सामान तथा बर के लिये पैन्ट शर्ट कपडा, फेटा आदि दिये गये। वही मुस्लिम जोडो को उनके रीति-रिवाज के अनुसार आवश्यक सामाग्री दिये गये।

इसके अलावे उनके प्रयास से ही नवविवाहित जोडो को विभिन्न संगठनो/कम्पनियों  द्वारा भवन निर्माण में ईंट खरीदने पर जनपद के किसी भी ईंट भट्ठे पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी । वही दो पहिया वाहन खरीदने पर भी बम्पर छूट मिलेगी । टीवीएस कंपनी द्वारा 5100/-, बजाज कंपनी द्वारा 2100/-, होंडा द्वारा 2100/- तथा हीरो 2100/- की नगद छूट प्रदान की जाएगी तथा आई0एम0ए0 के पंजीकृत चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क इलाज भी   इनका किया जायेगा। इसके लिये प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस समारोह को सदर विधायक जन्मेजय सिंह, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, प्रदेश के आई0एम0ए0 उपाध्यक्ष डा0आर0पी0 त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन मन्जू पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या निर्मला द्विवेदी, गन्ना विकास विभाग के उपाध्यक्ष नीरज शाही, पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल आर0पी0सिंह, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी प्रतिमा किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, एस0डी0एम0 दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जयनाथ कुशवाहा, सी0पी0सिंह, संजय सिंह, अजय शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण, प्रबुद्वजन, परिवारी जन आदि उपस्थित रहे तथा बर-बधु को आर्शीवाद दिये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट