शिवसेना ने आईटीआई के छात्रों के साथ गंदगी की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिले की आईटीआई कॉलेज मडरिया के छात्रों की समस्या को लेकर जिला अपर कलेक्टर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर प्रशासन द्वारा तानाशाही पूर्वक कॉलेज परिसर के समीप ही पूरे नगर का कचरा घर बना दिया गया है ऐसी स्थिति में कॉलेज प्रशासन एवं छात्रों सहित वहां रह रहे बस्ती वासियों ने नगर प्रशासन मुख्य अधिकारी सहित जिला प्रशासन को भी सूचित किया लेकिन किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया ऐसी स्थिति में छात्रों को विद्या ग्रहण करने में बड़ी समस्या हो रही एवं बस्ती वासियों का जीना मुश्किल हो गया है तथा बीमारी से घिरते जा रहे एवं कालेज में पढाने वाले शिक्षक भी काफी परेशान हैं इस प्रकार के नगर प्रशासन के रवैए से छात्रों एवं बस्ती वासियों सहित शिक्षकों में आक्रोश बना हुआ है एवं शिवसैनिक अत्याचार नगर प्रशासन का कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर जल्द से जल्द नगर प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम शिवसैनिकों को मजबूरन छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए कॉलेज परिसर में तालाबंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा श्री पांडे ने जानकारी दी कि जिला अपर कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द कचरे का ढेर हटाया जाएगा एवं समस्या से निजात मिलेगी तथा युवा छात्रों को विद्या ग्रहण करने में कोई समस्या नहीं होगी इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल  छात्रसंघ दीपू साकेत छात्र शिवप्रसाद साकेत छात्र शंकर सोनी छात्र संजीव साकेत युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा जिला महामंत्री आशीष मिश्रा छात्रसंघ बृजभूषण मिश्रा सहित कई शिवसैनिक एवं छात्र उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट