त्रि दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ भव्य समापन

 राम नरेश प्रजापति की रिपोर्ट

समोधपुर, जौनपुर

श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर , 

17 से 19 नवंबर तक चलने वाले प्रथम द्वितीय सोपान का समापन आज विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआl जिसमें स्काउट वर्ग से भगवान शिव का तांडव नृत्य प्रशंसनीय रहा lगाइड की तरफ से कव्वाली द्वितीय तथा स्वतंत्रता की चिंगारी फूकने वाली रानी झांसी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l


स्काउट गाइड के समस्त कार्यक्रमों की दर्शकों ने भूर भूर प्रशंसा की कैंफायर कार्यक्रम के अतिरिक्त बच्चों ने टेंट निर्माण ,भोजन बनाना ,रंगोली ,प्राथमिक चिकित्सा मीनार, कैंपक्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया lइस अवसर पर बोलते हुए जिला मुख्यालय डॉo रणजीत सिंह ने कहा स्काउटिंग जीवन निर्माण की कला हैl स्काउटिंग जीवन में अनुशासन सेवा व भाईचारे का भाव बच्चों में जगाती है ,जिससे वे आगे चलकर देश के जिम्मेदार नागरिक सिद्ध हो सकें l


इस अवसर पर शिक्षक श्री गंगा प्रसाद सिंह विनय त्रिपाठी संतोष भारती ,धर्मदेव शर्मा ,लाल बहादुर ,संतोष सिंह, दिनेश सिंह, गोकर्ण यादव आदि उपस्थित रहे lइस कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बक्श सिंह ने कियाl तथा सहयोग लाल बहादुर वर्मा तथा सुजीत तिवारी ने कियाl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट