केराकत में गोलीबारी कर कपड़ा व्यवसायी से की लूट

जौनपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सूरतपुर बाजार में रात चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की पिटाई कर दुकान से लाखों का माल लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने हवा में फायरिंग भी की। फायरिंग के दौरान कपड़ा व्यवसायी की कनपटी के पास छर्रा लग गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। 
सूरतपुर निवासी रमेश चौहान की बाजार में कपड़े की दुकान है और दुकान के पिछले हिस्से में उसका घर है। सोमवार की करीब आधी रात को छह-सात की संख्या में बदमाश चार पहिया वाहन से आए और रमेश चौहान की दुकान के सामने रुके और शटर का ताला तोड़कर दुकान का सामान बाहर खड़े चार पहिया वाहन में लाद रहे थे। इसी दौरान ऊपर की मंजिल पर सो रहे रमेश की नींद टूट गई। उन्होंने शोर मचाया तो बदमाश पास में आम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़ गए और कपड़ा व्यवसायी पर तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी लेकिन गोली आम की डाल से टकराती हुई, व्यवसायी की कनपटी को छीलती हुई निकल गई। इतने में ही वह छत से नीचे गिर पड़े। नीचे उतरकर बदमाशों ने हाकी और राड से उनकी पिटाई कर दी। शोर सुनकर परिवार के लोग भी बाहर निकले तो बदमाश हवा में गोलियां दागते हुए फरार हो गए। घटना से आस-पास के लोग सहम गए। आरोप है कि बदमाशों ने घर में रखा अनाज भी लाद लिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल शशिभूषण राय मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की लेकिन बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने मौके से दो खोखा और एक कारतूस बरामद किया। कोतवाल ने घायल रमेश चौहान को सीएचसी केराकत पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में एसपी सिटी डा. अनिल पांडेय का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा करने का निर्देश इंस्पेक्टर को दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट