शिवसेना ने नगर प्रशासन का पुतला फुका कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर की 19 सूत्रीय मांगे पूर्ण ना होने पर विरोध करते हुए नगर पालिका प्रशासन नगर के मुख्य द्वार पर पुतला दहन कर कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि महीने भर पूर्व नगर विकास के लिए नगर वासियों के साथ शिवसेना द्वारा नगरपालिका का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था

जिसमें सूत्रों की मांगे कुछ इस प्रकार जैसे मिनी स्मार्ट सिटी बजट विकास हेतु नगर शुद्ध पेयजल नगर प्रधानमंत्री आवास विद्युत समस्या आवारा पशुओं के लिए गौशाला की मांग शौचालय की मांग एवं वार्डों की साफ सफाई नाली की मांग नगर में गरीबों के पट्टे की मांग दारु भट्टी हटाने की मांग सब्जी मंडी में वाहनो के अतिक्रमण नगर में सीसीटीवी कैमरे की मांग एवं हर गली मोहल्ले एवं मार्गों  में लाइट की मांग काजी हाउस साफ-सफाई बस स्टैंड न्यू की स्थिति सुधार की मांग सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग के साथो साथ और भी कई मांगे 19 सूत्रों में रही जिसमें नगर प्रशासन के द्वारा कार्य के प्रति सक्रियता नहीं दिखाई गई एवं तानाशाही पूर्वक नगर प्रशासन चलाया जा रहा ऐसी स्थिति में नगर वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी एवं नियम द्वारा नगर प्रशासन द्वारा समस्या निवारण के लिए नगर पालिका मुख्य अधिकारी द्वारा मांग को पूरा करने के लिए महीने भर का पुणे समय दिया गया है कार्य के प्रति सक्रियता और लाई जाएगी  एवं इन सभी समस्याओं का निवारण जल्द ही किया जाएगा एवं नगर प्रशासन द्वारा पत्र जारी किया गया है आश्वासन हेतु इस बीच शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान ने कहा कि इस बार हम शिवसैनिक मात्र जिला कलेक्टर को याद दिलाने आए थे ज्ञापन के माध्यम से अबकी बार महीने भर बाद शिवसेना का तांडव रूप भी देखना पड़ेगा अगर नगर एवं जिला प्रशासन द्वारा कार्य जल्द नहीं पूरा किया गया तो आर या पार जनता के हित के लिए अधिकार के लिए हम शिवसैनिक तत्पर तैयार हैं इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उपाध्यक्ष कुमार केवट उप प्रमुख नागेश्वर यादव जिला महामंत्री आशीष मिश्रा विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष अनिल गुप्ता छात्र संपर्क प्रमुख संजय गांधी भरत तिवारी  वार्ड 4 प्रमुख सनी भारती नगर छात्र प्रमुख अखिल पाठक मनोज पनिका छात्र उपाध्यक्ष विधानसभा अभिषेक चौहान छात्रसंघ सचिव मोहित चौहान धीरू छोटे वर्मा अशीष शुक्ला सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट