औद्योगिक शहर बोईसर में अब 15 रुपयें में दोपहर का भोजन

पालघर ।। सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय भागवत प्रसाद सेवा प्रकंल्प शुद्ध वैष्णव भोजन(प्रसाद) सिर्फ 15 रूपये में शुक्रवार से प्रत्येक दोपहर 12.30 बजे से 3.00 बजे तक सप्ताह के छः दिवस आम लोगों के लिए मिलने का शुभारंभ हुआ। केवल यह जन सुविधा गुरुवार को बंद रहेगा।

●श्रीमंत राजे प्रतिष्ठान एवं श्री गीता धाम सेवा ट्रस्ट रजि. की पहल●

बतादें उक्त परोपकार सेवा कार्य श्रीमंतराजे प्रतिष्ठान (रजि.) के निलेश का.नगरकर एवं निलम रमाकांत संखे समाजसेवी के विशेष सहयोग के साथ श्री गीता धाम सेवा ट्रस्ट रजि.के सौजन्य से औद्योगिक शहर बोईसर प.ओस्तवाल एम्पायर के बिग बाजार के पास जनसहयोग से प्रांरभ की जा रही है।

मीडियाकर्मियों से मुखातिब निलेश का.नगरकर ने बताया है कि आमजनों को शुद्ध वैष्णव भोजन का प्रसाद में मात्र 15 रुपयें की आर्थिक सहयोग से सप्ताह के छः दिनों में कबूली चना ,राजमा मसाला,मटर पनीर,सोयाबड़ी मसाला एवं बासमती चावल भोजन में शुद्ध पानी के साथ उपलब्ध रहेगा। इस जनसहयोग प्रकंल्प में दानसूर स्वाभिमानी जन मदद सामग्री राशन एवं नगद संस्थान को दान भी कर सकते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट