चोरी के आरोपी छापीहेड़ा पुलिस की गिरफ्त में, अन्य अपराध की चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। थाना छापीहेड़ा पुलिस ने हर संभव प्रयास कर चोरी की घटना घटित करने वाले आदतन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

 दिनांक 27/11/19 को फरियादी दिनेश पिता कंवरलाल दांगी उम्र 24 साल निवासी ग्राम दरियापुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी कुशाल पिता रामगोपाल दांगी एवं दिनेश पिता कालूराम दांगी सर्व निवासी ग्राम दरियापुर के द्वारा फरीयादी के घर में घुसकर 80 किलो सोयाबीन चोरी कर ली, जिसकी कीमत करीब ₹3000 है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छापीहेड़ा में अपराध क्रमांक 279/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना ग्राम दरियापुर में आरोपी गणों के होने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजगढ़ श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा एवं उनकी टीम ने मुखबीर की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ही ली,  आरोपी गणों  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी  गया मशरूका 80 किलो सोयाबीन को विधिवत जप्त किया गया, आरोपी कुशाल पिता रामगोपाल दांगी उम्र 22 साल निवासी ग्राम दरियापुर के मेमोरेंडम के आधार पर एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स 1132 को भी उसके कब्जे से बरामद किया गया है। 

उक्त मोटरसाइकिल थाना छापीहेड़ा के अपराध क्रमांक 145/19 धारा 379 भादवि में चोरी गई थी, मोटरसाइकिल को आरोपी कुशाल के घर से समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया है। 

उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी छापीहेड़ा उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम में सउनि लोकनाथ कॉल, प्रधान आरक्षक 435 राजेंद्र मालवीय, आरक्षक 723 श्यामसुंदर पाटीदार, आरक्षक 776 देवेंद्र यादव एवं आरक्षक 419 सुदामा की मुख्य भूमिका रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट