सिहावल एसडीएम आर के सिन्हा एबं बहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

3जे सी बी मसीन एक हाइवा  ट्रक सहित  टीपी जारी करने वाला कम्प्यूटर, रेत फिल्टर मशीन  जप्त

क्षमता से ज्यादा का किया उत्खनन,नदी का स्वरुप बदलने व जंगल उजाड़ने का आरोप तय 

सीधी ।। रेत उत्खनन करने की मंजूरी पाते ही खदान संचालक नियमों को दरकिनार कर प्राकृतिक संपदा को छिन्न-भिन्न करने में आमदा हो जाते हैं, रेत उत्खनन की जहां मंजूरी मिलते है उस  स्थान को छोड़कर दूसरे जगह से खनन करने में  जुट जाते हैं, अगर अधिकारी इमानदारी से काम करने लगे तो फिर खदान संचालक  के चेहरे पर पढ़ें इमानदारी के नकाब को बेनकाब करने में भी देरी नहीं लगती कुछ इसी तरह का मामला सोमवार को सिहावल एसडीएम और बहरी पुलिस के संयुक्त टीम ने मरसरहा रेत खदान पर कार्रवाई करके तीन जेसीबी मशीन,  एक हाईवा बाहन सहित रेत फिल्टर करने वाली मशीन ,फर्जी टीपी काटने वाले कंप्यूटर मशीन को जप्त कर खदान संचालक के विरुद्ध पर्यावरण क्षरण अधिनियम खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कारवाई किया है।

या तो होगी पंचायती राज खनिज अधिनियम के अनुसार राम डीह ग्राम पंचायत के मारसरहा गांव रेत कि खदान मंजूर कर अरुणेंद्र तिवारी नाम के ठेकेदार को उत्खनन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी खदान संचालक मोटी कमाई करने के चक्कर में जिस स्थान पर रेत उत्खनन करने की मंजूरी दिया था  जहां से उत्खनन कराने के बजाय प्राकृतिक संपदा का दोहन प्रकृति से मिले नदी और जंगल का  करने लगे ,आलम तो यह हो गया है कि नदी का स्वरूप बदल कर खदान में कर दिया गया है तो वहीं स्थानीय लोगों को रेत देने के बजाय जिले के बाहर व प्रदेश के बाहर के वाहनों को रेत भेज कर शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे, इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने सिहावल के अनुविभागीय अधिकारी को क्षमता से अधिक रेत उत्खनन का प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने की जानकारी दी जहां विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित कर खदान का अवलोकन करने पहुंचे तो वहां के हालातों को देखकर  विभाग के अधिकारी भु चक्के रह गए, जिस स्थान से रेत उत्खनन करने की अनुमति दी गई थी वहां से रेत का उत्खनन अधिक तो किया ही गया मोटी कमाई करने के चक्कर में ठेकेदार  ने खदान से लगे नदी उत्खनन शुरू कर दी है नदी से उत्खनन करने के लिए जंगल के बेशकीमती पेड़ पौधों को उजाड़ दिया साथी ही नदी से भी प्रचुर मात्रा में रेत उत्खनन करा लिया है, जिसके कारण नदी का स्वरूप ही बदल गया है तो वही सैकड़ों पेड़ नदी तक पहुंचने के लिए उजाड़ दिए गए। एसडीएम सिहावल आर के सिन्हा व बहरी पुलिस  के संयुक्त टीम ने उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन व ट्रक डंपर जप्त करने के साथ-साथ खनन संचालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।

इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से एसडीएम सिहावल, तहसीलदार बहरी हिमांशु शुक्ला आशीष पटवारी ,थाना प्रभारी बहरी राम सिंह, आदि राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट