श्री कृष्ण का नाम जपने से ही मन साफ रहता है -श्री निवास दास शास्त्री

भदोही ।। जनपद के सुरियावा क्षेत्र के अभिया बाजार स्थित संतोष वर्मा के यहाँ  चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन पंडित श्रीनिवास दास शास्त्री द्वारा रुक्मणी विवाह का बखूबी से वर्णन किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके हर एक प्रश्न पर तालियां बजाते रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि मन को सच साफ रखना है तो ध्यान से श्री कृष्ण का नाम जपने से ही मन साफ हो जाता है तथा अंतरात्मा से लोगों के उपरत्न व्यवहार और मिलनसार की जिज्ञासा उत्पन्न होती है इसी तरह डोले भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कई बातों पर बखूबी  वर्णन किया इस मौके पर प्रभु नाथ शुक्ला ,राम यज्ञ शुक्ला ,कलर दुबे ,विद्या प्रसाद सिंह ,बलिराम वर्मा ,राकेश वर्मा,भरत सोनी, शंकर वर्मा काफी संख्या में  कथा को सुनने के लिए महिला और पुरुष उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट