शिवसेना ने मनाया शौर्य भगवा दिव

सीधी ।। शिवसेना जिला छात्र इकाई द्वारा कार्यालय अम्हा में शौर्य भगवा दिवस मनाया गया।  इस बीच छात्रों शौर्य भगवा दिवस की जानकारी देते हुए शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि आज का दिन हम हिंदू भाइयों के लिए बड़ा खुशी का दिन है आज के दिन अयोध्या में बाबरी ढांचे को समस्त हिंदू संगठनों ने मिलकर ढाहाया था आज के दिन छः दिसंबर 1992 को हमारे हिंदू भाइयों ने अपनी जान की बाजी लगाकर प्रभु श्री राम के जन्म स्थल को बाबरी ढांचे से मुक्त कराया था इस बीच हमारे हिंदू भाइयों ने अपने रक्त लहू बहाकर शहादत देकर धर्म रक्षा करते हुए अपना फर्ज अदा किया था श्री पांडे ने छात्र शिवसैनिकों के बीच बताते हुए जानकारी दी कि हम हिंदुओं को यह भी ध्यान रखना है कि राष्ट्रहित के साथो साथ धर्म रक्षा भी बहुत जरूरी है हम किसी धर्म के विरोधी नहीं है लेकिन हमारे हिंदू धर्म का या हमारे धर्म के देवी देवताओं का अपमान कोई भी करेगा हम उसे कतई नहीं   छोड़ेंगे श्री पांडे ने कहा कि आज बड़े खुशी के साथो साथ आज 26 वर्ष पूर्ण होने के साथ हमारे प्रभु श्री राम का जन्म स्थल में चल रहे केस को सुप्रीम कोर्ट ने सत्य की जीत देते हुए हम हिंदू भाइयों के पक्ष में फैसला सुनाकर एक निर्णायक फैसला लिया  एवं आज का दिन और भी खुशी का दिन यह है कि आज के दिन हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के बलात्कारियों हत्यारों को हैदराबाद पुलिस ने उचित कार्यवाही कर खुशी को दोगुना कर दी है एवं दिल से हैदराबाद पुलिस को ढेर सारी बधाइयां हम शिवसैनिकों की ओर से ़़़इस बीच मौजूद रहे  शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले जिला महामंत्री आशीष मिश्रा विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता  रावेंद्र शुक्ला शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल छात्र नगर अध्यक्ष अखिल पाठक विधानसभा संपर्क प्रमुख विष्णु दुबे छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी राकेश चौबे सरस्वती छात्र प्रमुख विक्रम पांडे आर्यन आशीष चौहान पुण्य प्रताप शंकर जयसवाल अनिल जयसवाल आकाश रजक दीपू साहू सनी साहू सौरव सेन आयुष द्विवेदी हर्ष बघेल विजय कुंदर शुभम मोहित यादव राजकिशोर सहित काफी छात्र शिव सैनिक मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट