मड़ियाहूं में कबाड़ व्यवसायी से रंगदारी मांगनेवाले दो गिरफ्तार

जौनपुर । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कबाड़ व्यवसायी से रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को बुधवार की भोर में बसुई नदी पर बने पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बदमाशों के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसका उन्होंने 16 जुलाई को रंगदारी मांगी थी। 
   सीओ मडिय़ाहूं रामभुवन यादव ने बताया कि मड़ियाहूं कोतवाल सुबह करीब छह बजे गश्त पर थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कबाड़ व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी बसुई नदी पुल के पास मौजूद हैं। दोनों कहीं भागने के फिराक में हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रोहित सिंह निवासी चक इंग्लिश थाना नेवढिय़ां व जयप्रकाश निवासी सेउर थाना मडिय़ाहूं के खिलाफ नामजद केस दर्ज है। अभियुक्त रोहित सिंह के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त माइक्रो मैक्स मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर रोहित ने बताया कि इसी मोबाइल में सिम बदल कर कबाड़ व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी। कबाड़ व्यवसायी रविशंकर गुप्ता निवासी सेउर थाना मड़ियाहूं के मोबाइल फोन पर 15 जुलाई 2018 की शाम 7:30 बजे शाम को दस लाख रुपए की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर बेटे को जान से मार देने की धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के अनावरण का निर्देश पुलिस को दिया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट