लेखपाल करेगें कलमबंद हड़ताल

त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट

रोहनिया ।। पिछले काफी समय से अपने जायज मांगो को लेकर के लेखपाल आंदोलित होते रहे हैं लेकिन बार बार केवल आश्वासन मिलने से नाराज प्रदेश के सभी लेखपाल दिनांक 10/12/2019 से अनिश्चित कालीन कलमबंद हड़ताल पर जा रहे है।इस सम्बन्ध उ0 प्र0 लेखपाल संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के सभी तहसीलो के लेखपाल दिनांक 10/12/2019 से दिनांक 12/12/2019 तक तहसीलो में एवं उसके बाद जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते रहेगे जब तक की उनकी जायज मांगो को मान नहीं लिया जाता। लेखपाल शासन की प्रमुख कड़ी है फिर भी उसकी उपेक्षा की जाती रही है । आज लेखपाल लगभग चपरासी के समान वेतन में सरकार के सभी योजनाओं को पूरा कर रहा है इसके बदले में उसे 2000 ग्रेड पे दिया जाता है जो कि 10 वर्ष की सेवा करने के बाद 2400 ग्रेड पे होता है ठीक यही ग्रेड पे चपरासी का होता है मतलब 10 वर्ष की सेवा के बाद लेखपाल और चपरासी दोनों समान वेतन पाने लगेंगे यही हमारी प्रमुख मांग है कि लेखपालो का प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 किया जाय साथ ही साथ लेखपालो को यात्रा भत्ता 3 रूपया 33 पैसे प्रतिदिन के हीसाब से दिया जाता है जिसके कारण लेखपालो के वेतन का आधा हिस्सा मोटरसाइकिल के पेट्रोल में ही खर्च हो  जाता है उक्त यात्रा भत्ते को भी बढाया जाना चाहिए जो कि 50 वर्ष पूर्व से चली आ रही हैं इसी तरह कुछ अन्य भत्ते जैसे नेट भत्ता ,स्टेशनरी भत्ता ,वेतन विसंगति,मंडल ट्रांसफर, प्रमोशन आदि लेखपाल के मांग पत्र के मुख्य बिंदु है जिस पर राजस्व परिषद ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है लेकिन आज तक शासनादेश जारी नहीं किया गया केवल आश्वासन ही दिया गया अत: थक हार कर लेखपालो ने अपनी जायज मांग मनवाने के लिए आन्दोलन का रुख अख्तियार किया है कि जब तक हमारी जायज मांगे नहीं मानी जाती तब तक लेखपाल हड़ताल पर रहेगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट