अनुपस्थित ग्राम पंचायत का अधिकारियों तथा तकनीकी सहायक  का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट

 वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड  में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायको तथा रोजगार सेवकों की  बैठक लेते हुए 

खंडविकासअधिकारी हरहुआ धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी  ने बैठक में बगैर किसी सूचना के  अनुपस्थित रहने पर  ग्राम पंचायत अधिकारी  सीताराम तथा हरवंश सिंह एवं तकनीकी सहायक  रामप्रकाश का एक दिन का  वेतन काटने  का निर्देश दिया।

कुल 23 पंचायत सचिवों मे से मात्र 10  सचिवों द्वारा ही गोवंश आश्रय केन्द्र निर्माण का कार्य शुरू कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शेष सचिव  गोवंश आश्रय केन्द्र तीन दिन के भीतर  निर्माण कार्य  प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें ।

      अधूरे आंगनबाडी केंद्रो को जल्दी पूर्ण करने तथा नये प्रस्तावित केंद्रो का कार्य तुरंत प्रारंभ करने के लिए संबंधित सचिवों को चेतावनी देते हुए आगाह किया गया ।

नदी किनारे की ग्राम पंचायतोंमें मनरेगा अंतर्गत कार्य प्रारंभ कराने के लिए 

प्राक्कलन बनाने की जिम्मेदारी तकनीकी सहायको को देकर दो दिन के भीतर प्राक्कलन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया 

बैठक में एनआरएलएम की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारी ने लक्ष्य के अनुसार समूहों का गठन करके खाते खुलवा कर कार्यालय में अवगत कराने के निर्देश दिये 

बैठक में एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ आईएसबी अरविंद सिंह,एपीओ मनरेगा दिलीप दूबे, लेखाकार सौमित्र दास, आवास लिपिक शेर सिंह,अनिल श्रीवास्तव मिथिलेश , बीना सोनकर,रत्न शंकर पांडेय, कुमार अवनीश,वीरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र सिंह  आकाश साहनी, हिना पांडेय,हरिश्चंद्र भारती, चैतन्य पाठक  समेत सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक तथा रोजगार सेवक उपस्थित रहे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट