शिवसैनिकों ने ब्लड दान कर गर्भवती महिला सहित बच्चे की बचाई जान

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा रक्तदान कर गर्भवती महिला की एवं गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बचाई इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार राम बिहारी पांडे जी द्वारा सुबह फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि जमोडी खुर्द निवासी कविता सिंह एवं पति रविराज सिंह चौहान के पत्नी को ब्लड की सख्त जरूरत है ब्लड ना मिलने के कारण हॉस्पिटल में कई दिनों से गर्भवती महिला तड़प रही हैं एवं डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन करके डिलीवरी की  जावेगी इस बीच तत्काल ब्लड की आवश्यकता है एवं ब्लड की कमी से पेट में पल रहे बच्चे की हलचल भी बंद हो रही है ऐसी स्थिति में तत्काल डिलीवरी करना जरूरी है एवं बच्चे को और मां को दोनों को  का खतरा है इसकी जानकारी पडते ही श्री पांडे ने देरी ना करते हुए तत्काल अपने ही संगठन के सक्रिय सदस्य राकेश चौबे को लेकर ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड दान करवाकर महिला एवं बच्चे की बचाई जान इस बीच सक्रिय सदस्य राकेश चौबे ने एक यूनिट ब्लड दान करते हुए  बोले की रक्तदान सबसे बड़ा दान है और यह मेरा सौभाग्य है कि आज एक मां एवं बच्चे की जान बचाने के लिए मेरे रक्त द्वारा सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ है ऐसे कार्यों से मेरा जीवन धन्य हो गया है और मुझे अंदर से बड़ी प्रसन्नता हो रही और जब जब किसी गरीब को अगर हमारी जरूरत पड़ेगी हम तत्पर तैयार हैं एवं देश समाज के युवाओं से एक ही लाइन कहना चाहूंगा कि अगर है जज्बा आप में तो बेकार का खून बहाने से बेहतर है कि अपने समाज हित राष्ट्र हित के लिए खून बहाओ तो यह देश समाज आपको अपने सर पर बैठाएगा श्री चौबे ने कहा हमारा तो एक ही लक्ष्य है कि जीयू तो समाज देश हित के लिए और प्राणों की आहुति दूं तो अपने वतन समाज हित के लिए जो खुशी इसमें है दुनिया की किसी चीज में नहीं  इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह  चौहान उर्फ भोले शिव सेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी छात्र सचिव मोहित चौहान धीरज मिश्रा उर्फ धीरू जीत सिंह बघेल योगेंद्र सिंह चौहान सविता सिंह परिहार सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट