बुधवार को शाम से गायब लड़की, मृत अवस्था में चौबेपुर के ढकवा गांव से बरामद

वाराणसी  ।l बुधवार से गायब लड़की की लाश तो पुलिस को बरामद हो गई परंतु दो थानों के  सीमा-क्षेत्र विवाद के कारण परिजनों में जबरदस्त रोष व्याप्त है  उल्लेखनीय है तेलियाबाग नाला के पास रहने वाली 24 वर्षीय प्रीति प्रजापति पुत्री बाबू प्रजापति प्राइवेट विद्यालय में शिक्षण का कार्य करती थी l इसके अलावा घर की आजीविका के लिए वह छोटे बच्चों को घर जाकर ट्यूशन का भी कार्य करती थी l बुधवार की शाम को वह ट्यूशन पढ़ा कर घर की तरफ आ रही थी लेकिन वह अपने घर पहुंच नहीं पाई l काफी इंतजार करने के बाद परिजनों की जब चिंता बढ़ी तो उन्होंने प्रीति कि मोबाइल पर फोन करना शुरू किया लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था l जहां ट्यूशन पढ़ाने जाती थी वहां संपर्क किया गया तो पता चला कि वह वहां से नियत समय पर निकल चुकी थी l परिजनों ने रात भर मोटरसाइकिल लेकर अपने रिश्तेदार और परिचितों के यहां खंगालना शुरू किया लेकिन प्रीति का कहीं अता पता नहीं चला l थक हार कर परिजनों ने चेतगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के खातिर पहुंचे तो उन्हें तमाम कागजों की आवश्यकता बताकर वहां से भगा दिया गया l परिजनों ने जब सभी कागजात लेकर दुबारा चेतगंज थाने पहुंचे तो वहां नया ड्रामा शुरू हो गया और उनको बताया गया है कि यह क्षेत्र जहां से लड़की गायब हुई है वह सिगरा थाने के अंतर्गत आता है l अतः आप लोग सिगरा थाने  जाकर एफ आई आर दर्ज कराइए l परिजन जब सिगरा थाने पहुंचे तो वह वहां भी वही सीमा क्षेत्र का मामला उठाया गया l काफी जद्दोजहद के बाद एवं क्षेत्रीय सभासद प्रशांत सिंह के दबाव में अंततः सिगरा थाने ने मामला दर्ज कर लिया l यह सब घटनाक्रम में 2 दिन का समय बीत गया  इस बीच शनिवार की शाम को चौबेपुर थाना अंतर्गत ढकवा गांव के रहने वाले ग्रामीणों को नदी के किनारे नीले सूट में एक लाश बहती हुई दिखाई दिया l ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी l पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अज्ञात अवस्था में दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में  पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा  इस दौरान परिजनों को अखबार में प्रकाशित खबर से शंका हुई तो चौबेपुर थाने पहुंचकर जानकारी ली और दीनदयाल अस्पताल पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम करने से रोक दिया और हंगामा करने लगे l अंततः काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन माने और लाश को पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू भेज दिया गया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट