चोरी के कई मामलों में लिप्त नामी चोर गिरफ्तार

कल्याण ।। कोलसेवाड़ी पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पहले से ही विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के एक दर्जन से अधिक मोबाइल व मोटरसाइकल बरामद हुआ है। गिरफ्तार चोर चोरी का सामान बाजार में बेचककर अपना तथा अपने परिवार का पेट पालते थे।

जानकरी के अनुसार कल्याण पूर्व में मोबाइल छिनैती की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही थी,एक के बाद एक शिकायत कोलसेवाड़ी पुलिस को मिल रही थी। चोरी-छिनैती की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से कोलसेवाड़ी पुलिस ने कल्याण पूर्व में विभिन्न ठिकानों पर कई दिनों तक जाल बिछाकर रखा था,आखिरकार एक दिन चिंचपाड़ा रोड पर फैजल अयूब कुरैशी (24) एक बिना नंबर की बाइक पर फैयाज हाफिजउल्ला अंसारी (22)के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया , पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया तो पता चला कि यह शातिर चोर है,इनके ऊपर बाजारपेठ,महात्माफुले,मानपाड़ा तिलकनगर सहित और अन्य पुलिस थानों में चोरी छिनैती के कई मामले दर्ज है। कोलसेवाड़ी पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ विभिन्नधाराओ के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। कोलसेवाड़ी पुलिस ने इनके पास से अलग- अलग कंपनी के 12 से भी अधिक महंगे मोबाइल व एक बाइक बरामद किए है। पूछताछ में चोरो ने बताया कि चोरी का सामान बाजार में बेचकर मिले हुए पैसे से घर का खर्च चलाया करता था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट