सीधी विंध्य इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल मध्य प्रदेश (VIFFMP) के पहले संस्करण का भव्य उद्घाटन

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। विंध्य इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल मध्य प्रदेश (VIFFMP) के पहले संस्करण का भव्य उद्घाटन दिनांक 21 दिसंबर को वैष्णवी गार्डेन, सीधी में हुआ। महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

महोत्सव में देश-विदेश से आए फ़िल्म निर्माताओं ने शिरकत की जिनमें इटली के डॉक्युमेंटरी फ़िल्ममेकर क्रिस्चानो, केरल से अनूप ओमेन, महाराष्ट्र से चेतन पडोले शामिल थे। ओपनिंग फ़िल्म के रूप में संदीप पांडेय की हिंदी फ़ीचर फ़िल्म चौसर फ़िरंगी की स्क्रीनिंग की गयी। उद्घाटन समारोह में डॉ अनूप मिश्रा, डॉ विक्रम सिंह, विवेक सिंह चौहान, डॉ महमूद रज़ा, सुनील भूर्तिया उपस्थित थे। महोत्सव का संचालन शुभम पांडेय ने किया। सीधी शहर के मीडिया परिवार व दर्शकों ने महोत्सव में काफ़ी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़ हिस्सा लिया। फ़िल्म मेकर संदीप पांडेय की डॉ विक्रम सिंह के साथ टॉक विथ डायरेक्टर सेशन काफ़ी रोचक रहा। फ़ेस्टिवल के डायरेक्टर प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि फ़ेस्टिवल के दूसरे दिन इटली और केरल से आए निर्देशकों की फ़िल्मों- दी पोस्टमैन व लिटिल रिडिल का प्रदर्शन तथा टॉक विथ डायरेक्टर सेशन में उनसे बात-चीत की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट