डॉक्टर पर करोड़ो की धोखाधड़ी का मामला

कल्याण ।। कल्याण शहर के रहनेवाले एक व्यक्ति के साथ एक करोड़ से अधिक रूपए की धोखाधड़ी करने वाले एक डॉक्टर व उसकी पत्नी के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति ने कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। 

जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के चिकनघर का रहनेवाला यलप्पा अप्पया मनगुटकर(48) जो कि मूल रूप से कर्नाटक के बेलगाम का रहनेवाला है।यलप्पा का मुलाकात कल्याण पश्चिम के खड़कपाड़ा, वायलेनगर के रहनेवाले डॉक्टर हेमंत विश्वास मोरे व उसकी पत्नी मनीषा मोरे से 8 नवंबर 2016 में हुआ,डॉक्ट हेमंत ने यलप्पा से कहा कि मुझे गांव में जमीन खरीदना है और हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधा बढ़ाने नक लिए नयी मशीन भी लेना है जिसके लिए मुझे पैसे के जरूरत है,अगर आप मुझे पैसे देते हो तो मैं आप को यहां रविराज बिल्डिंग के बेसमेंट के चार दुकान छह करोड़ में देदूँगा।उसकी बात पर भरोसा कर यलप्पा ने डॉक्टर हेमंत व उसकी पत्नी को एक करोड़ 52 लाख रूपए देदिया। लेकिन पैसे देने के बाद उसे मालूम हुआ कि हेमंत ने यह दुकान किसी और को बेच दिया। ठगी का शिकार हुए यलप्पा इस बात की शिकायत कोलसेवाड़ी पुलिसथाने में दर्ज कराया है। फिलहाल डॉक्ट ने इस मामले में अग्रिम जमानत ले रखा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट