लालू प्रसाद यादव के निर्देश में राज्य संचालित किया जायेगा

रांची ।। महागठबंधन के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नयी सरकार लालू प्रसाद यादव जी के निर्देशन में संचालित किया जायेगा। हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद यादव को सामने रखकर नयी सरकार का गठन करने की बात कहकर कां्रगेस के कदमों को लेकर बेहद ही सर्तक हैं। लालू प्रसाद यादव राजनीति के माहिर खिलाड़ी है जो कांग्रेस के कदमों से वाकिफ है और कांग्रेस के राजनीति का तोड़ भी रखते हैं।  महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द नई सरकार का गठन हो जाएगा। राजद सुप्रीमो से मुलाकात कर वे आशीर्वाद लेने आए थे। लालू से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के गठन और संचालन में उनका मार्गदर्शन जरूरी है। लालू से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने रिम्स परिसर में बने ट्रामा सेंटर का जायजा लिया। वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान रिम्स के कर्मचारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर हेमंत सोरेन का स्वागत किया। वहीं रघुवर दास पर दर्ज मामले को वापस लेने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि वे किसी भी विद्वेष या दुर्भावना से काम नहीं करेंगे। राज्य को दिशा देने में सत्ता पक्ष और विपक्ष की सामूहिक भूमिका होती है। पॉजिटिव सोच के साथ ही राज्य का विकास किया जा सकता है। इसलिए उन्होंने रघुवर दास के खिलाफ की गई एफआईआर वापस लेने का निर्णय लिया है। ऐसा करके हेमंत सोरेन ने अपनी राजनीतिक परिपक्वता का परिचय दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट