मेडीकल विभाग मे कार्यवाही से हडकंप

ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल  कर सकते है और  बड़ी कार्यवाही 

भदोही । भदोही जनपद मे ग्रामीण बाजारों में बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल की दुकानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर अमित बसंल ने कहा है जो भी मेडिकल स्टोर्स के संचालक है वो पक्का बिल से दवा खरीदे,और पक्के बिल से ही दवा बेचे और दवा साफ जगह पर रखे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही करेगे भदोही जनपद मे  संचालित करीब 200से अधिक   दुकानों को खंगाला। इस दौरान कागजात का कोरम व दवाओं का रख रखाव सही न मिलने पर संबंधित दुकानदारों को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा।

ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने बताया कि जनपद में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित करने के साथ ही फार्मासिस्ट के अभाव में धड़ल्ले से दवाएं बेचने की शिकायतें मिल रही थी। इसी कड़ी में जब से भदोही जनपद मे 200से अधिक की दुकानों की जांच की गई। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर जहां फार्मासिस्ट नहीं मिले, वहीं दवाओं का जमीन पर रखा गया था। इतना ही नहीं, दुकानों में दवाओं पर धूप भी पहुंच रही थी। जिससे उनकी गुणवत्ता काफी कम हो जाती है। अधिकांश दुकानदारों द्वारा लाइसेंस नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस दौरान पूछताछ करने पर कुछ लोग दुकान छोड़कर अथवा बंद कर फरार हो गए। ऐसे लोगों की दुकानें जांच प्रक्रिया पूरी होने तक बंद रखने के लिए संबंधित थानों को कहा गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सहायक श्रमायुक्त औषधी मिर्जापुर मंडल को लिखा गया है। कहा कि  जांच पड़ताल जारी रहेगी। उधर, जांच अभियान के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों में हमेशा हड़कंप की स्थिति बनी रहती है  अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर गायब हो जाते है इसके चलते मरीजों व उनके परिजनों को दवाएं प्राप्त करने में दिक्कते भी आती है ,यहा तक कई दुकानो को सीज भी किया गया है ड्रग इंस्पेक्टरअमित बंसल बीच-बीच मे मेडीकल सम्बंधित जानकारी भी देते रहते है यहा तक कहे की सभी मेडिकल संचालक 31अगस्त तक आनलाईन की प्रक्रिया को पूरी कराये नही तो लाईसेन्स निरस्त कर दिये जायेगे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट