नेहरू युवा केन्द्र संगठन से क्षेत्र के युवा को मिल रहा है लाभ-दिनेश कुमार यादव दादा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

सुरियावां ।। सुरियावां क्षेत्र के खरगपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पड़ोस युवा ससंद का कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारम्भ युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारम्भ किये और युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा आज नेहरू युवा केन्द्र जो भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम हो रहा इससे क्षेत्र के युवा आगे बढ़ रहे है ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल होने का अवसर भी मिलता है इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक समर बहादूर सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संघटन से 15 से 29 आयु वर्ग के युवा एवं युवतियों के युवा मंडल बनाना ,युवा मंडलो के लिए खेल सामाग्री की उपलब्धता कराना और युवा ससंद पड़ोस के कार्यक्रम से पड़ोसी से ताल-मेल रखना यही मुख्य उद्देश्य है

 नेहरू युवा मंडल के लेखाकार उदय भान सिंह ने कहा की राज्य सरकार गैर सरकारी संस्थानों द्वारा ग्राम स्तरीय युवा लोगो का खेल के माध्यम से विकास होता है विशिष्ट अतिथि राकेश यादव व सर्वेश कुमार ने कहा कि सभी युवा को नेहरू युवा संघटन से जुड़ना चाहिए और सामाजिक सहयोग करना चाहिए 

सुरियावां ब्लाक के नेहरू युवा केन्द्र फरजाना ने कहा लड़की और लड़का का सामान अधिकार है प्रयेक कार्यक्रम में लड़की को भी भाग लेना चाहिए और अपने प्रतिभा को दिखाना चाहिए संचालन राजू यादव व समापन विकास यादव ने किया  और भारत सरकार के योजना के विषय मे भी जानकारी दिया गया संघटन द्वारा जलपान की ब्यवस्था किया गया था इस अवसर पर ब्लाक कोवार्डीनेटर शिवलाल यादव,सौरव बिन्द, फरजाना,भोनू राम बिन्द,दिनेश यादव,सर्वेस यादव,पारस नाथ यादव,अनुशान्त उपाध्याय,पवन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट