जलालपुर में ट्रेलर ने आठ लोगों को कुचला 6 की मौके पर ही मौत

जौनपुर। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित जलालपुर चौराहा आज सुबह खून से लाल हो गया । आधा दर्जन लाशें देखकर गुस्से से लाल हुए लोगो ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग का शोला बनी ट्रक की जद में आयी दो दुकाने भी जलकर राख हो गयी। उधर इस वारदात से पूरे जिले में दहशत भरा मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर लाठियां भाजकर उग्र भीड़ को खदेड़ा गया। 


आज सुबह करीब नौ बजे जौनपुर की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहे एक ट्रेलर नें जलालपुर थाना क्षेत्र के बिबनमऊ गांव के पास एक बाईक सवार को टक्कर मारकर भाग रहा था और चौराहे के पास पहुचते ही अनियंत्रित होकर दो मोटर साईकिल और दो साईकिल सवार को रौद दिया। इस हादसे में इसी थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के निवासी व एक प्राईवेट स्कूल के प्रबंधक अजय सिंह, रज्जो देवी, चार वर्षीय बच्ची तन्नू , फूलचंद्र निवासी सिरकोनी, प्रिंस निवासी शादीपुर की मौके पर ही मौत हो गयी। संतोष निवासी महिमापुर, खुर्शीद, ब्रजेश सरोज निवासी बीबनमऊ, मीना शादीपुर घायल हो गयी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी अनिल कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी नृपेन्द्र समेत कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंचकर सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया। उधर हादसे से गुस्साएं लोगो ने ट्रेलर को तोड़ने फोड़ने के बाद आग लगा दिया। आग के कारण ट्रेलर का टायर फटने से दो दुकाने जलकर राख हो गयी। गुस्साएं लोगो को काबू करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी। ट्रेलर का चालक चलते ट्रेलर से कूदकर फरार हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट