लोकतंत्र सेनानी का निधन

भदोही । सुरियावां नगर के पुरानी बाजार निवासी व लोकतंत्र सेनानी राम नारायण कौसल उम्र 85 वर्ष की तबियत 4 दिन पूर्व खराब हुई तो परिवार के लोग पापुलर हॉस्पिटल वाराणसी में इलाज करा रहे थे भोर में 3 बजे निधन होने पर शव आवास पर लाया गया सूचनापर भदोही के तहसीलदार रामजी लाल, नायब तहसीलदार स्वामीनाथ सिंह, लेखपाल , सिद्धनाथ अपने वाहन से पहुचे पूरे सम्मान के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए । परिवार व आसपास के लोगो ने अश्रुपूरित नेत्र से भाव भीनी पुष्प चढ़ाए।

ज्ञात हो कि जब स्व इंदिरा गांधी जी के समय मीसा लगा था तो जेल गए थे। ऐसे महापुरुषो को मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की सरकार ने जो जेल गए थे उनको लोकतंत्र सेनानी बना दिया गया था।आज निधन पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री व समाजवादी पार्टी के पूर्व महा सचिव जटा शंकर मौर्य एडवोकेट,  लाल बहादुर मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, ए के सिंह, रामलाल कौसल, ठाकुर पाल, महेश धर मौर्य, शिवकुमार कौसल, जय प्रकाश पांडेय आदि ने भी पुष्प अर्पित की।  लोकतंत्र सेनानी के पांच पुत्र है। जिसमे  बालाजी कौसल, दुर्गा कौसल, संतोष कुमार , केशव प्रसाद, पप्पू कौसल है। लोकतंत्र सेनानी राम नारायण कौसल अपने लड़के केशवप्रसाद के साथ रहते रहे। इनका पार्थिव शरीर कबीर पंथी होने के कारण बाजागाजा के साथ कबीर आश्रम की जमीन पत्तिबेजाव में पूर्ण सम्मान ले साथ समाधि दी गई। इस अवसर पर भारी भीड़ रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट