डिप्टी सीएम स्वामी अड़गड़ानन्द से आशीर्वाद लेने सक्तेशगड़ पहुचे

वाराणसी (मनीष मंगलम) । मिर्जापुर के सक्तेशगड़ परमहंस आश्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी अड़गड़ानंद ने डिप्टी सीएम को रामायण एवं गीता की कथाओं को सुनाकर राजनीति का पाठ पढ़ाया।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री के आश्रम में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष एवं विधायकों ने पुष्प माला से उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से मिलते हुए स्वामी महाराज से मिलने पहुंचे।स्वामी जी ने माता सीता के वन गमन का प्रसंग सुनाया उन्होंने बताया कि लवकुश द्वारा अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा पकड़कर किस प्रकार अयोध्या की चतुरिंगिनी सेना सहित सभी योद्धाओं को पछाड़कर, अंत मे श्रीराम से पूछा की जिनको आप पवित्र जानते थे।उन माता सीता को केवल किसी एक व्यक्ति के कहने पर राज्य से निकल देना कहा कि नीति है। इस पर उन्होंने कहा कि इसका उत्तर केवल राज्य की प्रजा ही दे सकती है। इस तरह स्वामी जी ने उप मुख्यमंत्री को प्रवचन के माध्यम से राजनीति की शिक्षा दी।डिप्टी सीएम ने कहा मिर्जापुर जनपद में मां विंध्यवासिनी एवं राष्ट्रीय सन्त के दर्शन कर इस जनपद के सर्वागीण विकास एवं उत्थान की शुरुआत करने के लिये यहां आया हूं।इस मौके पर काशी प्रान्त प्रभारी अम्बरीष सिंह, जिलाध्यक्ष वालेंदु मणि त्रिपाठी, विधायक मड़िहान रामशंकर सिंह, मझवां विधायक सुष्मिता मौर्य, छानवे विधायक राहुल कोल आदि मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट