इंस्पेक्टर सुनील वर्मा को सम्मानित कर डी जी ईओडब्ल्यू/एस.आई.टी. ने पूर्ण किया अपना वाराणसी दौरा

वाराणसी ।। अपने दो दिवसीय सरकारी दौरा पर वाराणसी आये पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन एवं एस.आई.टी.उत्तर प्रदेश लखनऊ आर.पी. सिंह ने शनिवार को सिगरा स्थित EOW कार्यालय का पहले भ्रमण और निरीक्षण किया, फिर अगले दिन सेक्टर कार्यालय में चल रही जाँच, विवेचना और अभिसूचनाओं की समीक्षा किया। पिछले 02 वर्षो से प्रचलित जाँचो और तीन वर्षों से लम्बित विवेचनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर तीन माह के अन्दर गुणवत्ता के आधार पर निस्तारित करने का सख्त निर्देश दिया। शासन के प्राथमिकताओं में शामिल बलिया खाद्यान घोटाला की अन्वेषण, बलिया एडेड विद्यालय में शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति की जाँच एवं वाराणसी डाक घर घोटाला की जाँच को प्रमुखता में शामिल करते हुए टीम का गठन किया।निरीक्षण और समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार और सी ओ अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे। पिछले कुछ माह से सेक्टर के कार्यो का कुशलता से निस्तारण और वांछितों की गिरफ्तारी पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट