दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ जांच 

वाराणसी से संवाददाता घनश्याम गुप्ता की रिपोर्ट

वाराणसी ।। चेतगंज क्षेत्र के छोटी मलदहिया स्थित मलिन बस्ती मे दलित फाउंडेशन के तरफ से सफाई कर्मियों के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत दूसरे दिन सोमवार को शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान शिविर में मुफ्त दवाइयों के साथ शुगर, ब्लड प्रेशर, चर्म रोग, डिप्रेशन सहित बाल एवं महिला रोगियों की जांच भी की गई। इसके अलावा अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों ने जांच करा कर दवाएं लीं। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में स्वदेश ग्रुप के देशभर के डॉक्टर्स दिल्ली से डॉक्टर रूपा, महाराष्ट्र सोलापुर से ऐश्वर्या, पटना से अनुपमा व नीरज, आसाम से निलेश, महाराष्ट्र वैभव व रोहन मुंबई से निधि जोसेफ व उमेश, शोएब ने रोगियों की जांच की। नगर की सामाजिक संस्था महिला जागृति समिति, आस्था वेलफेयर सोसाइटी, जन जागृति मंच आदि ने सहयोग किया। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता ममता कुमार, बिंदु गुप्ता, सुमन देवी, डा. गोरखनाथ, रमेश प्रसाद, राजकुमार गुप्ता व टीचर तहनियत शेख, सरोज देवी, शैलेंद्र कुमार, अनिता देवी, रचना देवी, रीता देवी, साधना गुप्ता, रेनू देवी, अमलेश कुमार, नंदिनी सहित सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजू भारती ने भी मरीजों की देखभाल में सहयोग किया। शिविर में सैकड़ों से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी गई। सभी चिकित्सकों, अतिथियों का स्वागत दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप मोरे ने किया। अंत में स्वास्थ्य जागरूकता बाल यौन हिंसा, महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता किया गया और स्वच्छता अपनाने की अपील की गई। इसी तरह तीसरे व अंतिम दिन बड़ी मलदहिया स्थित मलिन बस्ती में 14 जनवरी मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट