बी. एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज एवं सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज का वार्षिक उत्सव संपन्न

मुंबई ।। ग्रांट रोड मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी. एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज  एवं सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज  का वार्षिक उत्सव 'रस फुहार बिरला मातुश्री सभागृह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में  मारवाड़ी  सम्मेलन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री सुशील  कुमार व्यास अध्यक्ष के रूप में, प्रमुख अतिथि एस.एन.डी. टी.महिला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ दीपक देशपांडे, सन्माननीय अतिथि मिसेस हेरिटेज इंटरनेशनल और फ़ैशन मॉडल सुश्री मृणाल सुमित गायकवाड़, मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश केजरीवाल, महामंत्री श्री सुरेश देवरा, मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी एवं बी. एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज  के संयोजक श्री श्रीकांत डालमिया, सहमंत्री श्री अरविंद टिबरेवाल,  सीताराम देवरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के संयोजक श्री विजय सिंघल उपस्थित थे। मारवाड़ी सम्मेलन के अन्य सदस्यों में श्री शैलेश श्रीकांत डालमिया, अजय सिंघानिया, आनंदप्रकाश गुप्ता तथा मीडिया से आए श्री क्रांति एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापकों के साथ ही 'दत्तक ग्राम' उमरौली ग्राम-पंचायत सदस्य श्रीमती समिधा पाटिल एवं श्रीमती शोभा तरे भी उपस्थित रहीं।इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महाविद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम की इंचार्ज श्रीमती श्रुति रानडे द्वारा ईश वंदना  से किया गया।  इस सांकृतिक कार्यक्रम की थीम 'संस्कृता स्त्री पराशक्ति' के अनुरूप ही समाज में नारी की स्थिति, उसके जीवन संघर्ष और उसके सशक्तिकरण को छात्राओं ने नाटक, नृत्य व गीत-संगीत के माध्यम से भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत कर नारी शक्ति का उद्घोष किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री एडवोकेट सुशील कुमार व्यास ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम जो सपना देखते हैं उसे जिम्मेदारी समझकर पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करते हैं। इसका प्रमाण है स्त्री-शिक्षा के लिए समर्पित मारवाड़ी  सम्मेलन के सभी सदस्य एवं उनकी विभिन्न संस्थाएँ।  महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद की प्रक्रिया में प्राप्त  B+ ग्रेड सभी के  संगठित सहयोग व प्रयास का परिचायक  है । उन्होंने महाविद्यालय के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्राओं की मेहनत व लगन को सराहा और भविष्य में इसी तरह निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएँ दीं प्रमुख अतिथि डॉ श्री दीपक देशपांडे जी ने छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की और प्राचार्या व महाविद्यालय को धन्यवाद व शुभकामनाएँ दीं।सम्माननीय अतिथि सुश्री मृणाल सुमित गायकवाड़ ने महाविद्यालय के मैनेजमेंट, प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्राओं के प्रयासों के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हर किसी को आगे बढ़ने के सपने देखने चाहिए।  विशेषकर लड़कियों को, क्योंकि जब हम सपने देखते हैं, उन्हें साकार करने की कोशिश साहसपूर्वक करते हैं तभी हम तरक्की पा सकते हैं। अपने  बड़ों का आशीर्वाद और हमारे संस्कार हमें सफलता की ओर ले जाते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती संतोष कौल काक ने महाविद्यालय का परिचय देते हुए वर्षभर आयोजित गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। विश्व हिंदी दिवस की  शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने  समाज को बदलने के लिए स्त्री-शिक्षा एवं उसके सबलीकरण के महत्व को बताते हुए मारवाड़ी सम्मेलन, उसकी प्रबंधन समिति  एवं महाविद्यालय द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में  महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद की द्वारा तृतीय चक्र में B+ ग्रेड प्राप्त हुआ, ये हमारे लिए गौरव की बात है धन्यवाद ज्ञापन  करते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के ट्रस्टी एवं  बी. एम. रुइया गर्ल्स कॉलेज के संयोजक  श्री श्रीकांत डालमिया जी ने  कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्राचार्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रमुख श्रीमती श्रुति रानडे और उनकी टीम की अथक परिश्रम को दिया । अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने भविष्य में भी  मारवाड़ी सम्मेलन के सतत सहयोग का विश्वास दिलाया।इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की श्रीमती नाजनीन शेख, श्रीमती अजीथा गोपीनाथ तथा डॉ अनीता जैकब  ने किया इस शुभ अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'उन्नति' का लोकार्पण किया गया तथा  महाविद्यालय की उन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने  विश्वविद्यालय व महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।   बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, बेस्ट एन एस एस वॉलेंटियर, मिस यशस्विनी के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ  सुश्री स्वाति वैद्य को 'बेस्ट टीचर', श्रीमती पल्लवी सावंत  को 'बेस्ट नॉन टीचिंग'  का इस वर्ष का सम्मान प्रदान किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट