एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा ज्ञानपुर में लगे नारे

ज्ञानपुर ।। भदोही जनपद में पल्स पोलिया जागरुकता रैली को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को बीआरसी ज्ञानपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने पल्स पोलियो रैली निकालकर लोगों को इसके प्रति प्रेरित किया। बीआरसी ज्ञानपुर से निकली रैली प्रोफेसर कालोनी, पुरानी बाजार, दुर्गागंज तिराहा, बाबा हरिहरनाथ मंदिर होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। नौनिहाल भी हम बच्चों ने ठाना है पल्स पोलियो जड़ से मिटाना है, एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा आदि का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।इस दौरान डीएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि पल्स पोलियो के प्रति समाज के हर वर्ग को सजग होने की जरुरत है। स्वास्थ्य विभाग को भी जो दायित्व सौंपा गया है उसका निर्वहन करें। जागरुकता के बगैर किसी भी अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता। प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों का दायित्व है कि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि पर पोलियो बूथ पर पहुंचकर नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी का अवश्य पिलाएं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट