वचन निभाओ अभियान अंतगर्त मिर्ची रोटी खा मनाया गया जन्मदिन

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

ख़िलचीपुर ।। आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ,के नेतृव ब्लॉक खिलचीपुर में गायत्री मंदिर परिसर में कांगेस सरकार वचन निभाओ अभियान अंतगर्त मिर्ची रोटी खाकर जन्म दिन मनाया गया। व भीख मांगते हुए रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार श्री शत्रुघ्न सिंह चौहान को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया  ज्ञापन सौंपने में प्रदेश कोषध्यक्ष कैलाश वर्मा जिला संयोजक   जगदीश प्रजापति , जिला प्रभारी भगवान सिंह मालवीय ,  जिला अध्यक्ष  महेश चन्द्र पाटीदार , जिला सचिव हिन्दू सिंह यादव , महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी शर्मा , भावना शाक्यवार ,  ब्लाक अध्यक्ष जीरापुर मांगीलाल मालवीय ,पप्पू लाल नायक , संजय मलविय, ओमप्रकाश वर्मा , बापुलाल वर्मा ,रामसिंह दांगी, आदि प्रदेश कोशाध्यक्ष कैलाश वर्मा ने बताया कि कांगेस पार्टी द्वारा विधान सभा मे बेरोजगार प्रेरको को वचन दिया था कि आपकी मांगो का तीन माह के भीतर निराकरण करेंगे।लेकिन आज वचन पत्र को एक साल भर हो गया है।हमारे संघ द्वारा 18जुलाई2019 में पिसी कार्यलय भोपाल के पधिकारियो को अवगत करवाया गया।इसके बाद 7अगस्त2019को चिनार पार्क में मंत्री पीसी शर्मा जी हमारे धरना आन्दोलण में आकर सीएम से मिलवाने का अस्वाशन दिया था लेकिन आज दिनांक तक नही मिलवाया।इसके बाद शिक्षक दिवश 5सितम्बर2019को बोर्ड ऑफिश चौराहे पर तिरंगा रैली निकलने इकठे हुए लेकिन रैली आगे बढ़ने नही दी।दबाब के चलते हमारी मुलाकत स्कूल शिक्षा विभाव के अपर सचिव से भेंट करवाई गई।उनके आश्वसन पर धरना समाप्त किया लेकिन इसके उपरांत प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाव से मिले।शिक्षा मंत्री ग्रामीण पंचायत मंत्री आदि से भेंट की लेकिन हमारी सेवा बहाली में कोई ठोस निर्णय नही लिया जा रहा है जिसके चलते प्रदेश के 40जिला में कांगेस द्वारा दिये गए वचन का जन्म दिन ना ना प्रकार से मनाया जा रहा है।फरवरी में प्रदेश स्तरीय बड़ा आन्दोलण किया जाएगा। सीएम के नाम एसडीएम महोदय के द्वारा 1.प्रेरको का बकाया मानदेय दिया जाये।2.प्रेरको को पूर्व 2003में महात्मा गांधी पुस्तकालय पर रखा गया गया उनको दोबारा चालू कर बहाली करे।3.सरकार द्वारा 22हजार पंचायतो में माहत्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोले जा रहे है जिसमे प्रेरक महिलो का सखी के रूप में समायोजन करे ओर प्रेरको को भी बहाल करे।4.ग्राम पंचायत स्तर पर लेखापाल के पद पर समायोजन किया जाये।5. प्राथमिक शाला से लेकर हाईस्कूल तक के गैर शैक्षणिक कार्य प्रेरको द्वारा करवाये जाये।6.प्रेरको को सरकार द्वारा निशुल्क डीएड बीएड करवाया जाये।ओर वर्ग तीन में समायोजन करे। 6सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट