वाराणसी जंक्शन पर अब ट्रेनो की जानकारी निजी हाथो मे

वाराणसी  ।। उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन पर ट्रेनो से संबंधित सारी जानकारीया अब निजी कंपनी प्रसारित करेगी इसके लिए उत्तर रेलवे ने अर्मर कंपनी से एग्रीमेंट किया है । स्टेशन पर ट्रेनो की लोकेशन ट्रेनो के प्लेटफार्म की जानकारी ट्रेनो के यहा पहुचने और प्लेटफार्म पर ट्रेन एक आने का अनाउंसमेंट  भी अब निजी कंपनी ही करेगी । रेलवे के अधिकारीयो की माने तो मंडल स्तर पर उत्तर रेलवे ने अर्मर कंपनी से एग्रीमेंट किया गया है । कंपनी के तरफ से सभी प्लेटफार्म पर भी एक -एक डिजिटल सूचना बोर्ड लगाए गए है । साथ ही मुख्य हाल, फुटओवर ब्रिज, यात्री हाल, प्रतीक्षालय ,स्टेशन की सेकेंड इंट्री के टिकट घर पर कुल 51 एलईडी स्क्रीन लगाए है । इन सभी व्यवस्थाओ को संचालित करने के लिए मुख्य भवन के प्रथम तल पर एक कंट्रोल रूम निजी कंपनी द्वारा बनाया गया है । इस कंट्रोल रूम के द्वारा एलईडी स्क्रीन पर ट्रेनो के आने-जाने की जानकारी फ्लेश की जायेगी । साथ ही यही से ट्रेनो के आने और जाने के साथ सतह विलम्ब ट्रेनो का प्रसारण भी किया जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट