मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह यादव के नही आने पर बेकाबू हुई भीड़, आयोजन हुआ रद्द

वाराणसी ।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ एयरपोर्ट मार्ग पर स्थित काशी कृषक इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि सपा के राष्टÑीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिखाया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से वे नहीं आ सके। अखिलेश यादव की जगह आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव से प्रतियोगिता का उद्घाटन आयोजन समिति की ओर से करा दिया गया। वहीं, अपने पसंदीदा नेता अखिलेश को देखने और सुनने को जुटी हजारों की भीड़ रामाकांत को देखकर बेकाबू हो गई। और देखते ही देखते वहां भगदड़, मारपीट और पथराव शुरू हो गए। पथराव में पूर्व सांसद रामाकांत की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है जबकि दर्जनों कुर्सियां भी टूट गई। मारपीट और भगदड़ देख मौके पर मौजूद जवान बेबस दिखे। 

जानकारी के अनुसार स्वधर्म मानव कल्याण ट्रस्ट एवं जन सहयोग द्वारा प्राइज मनी एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व राष्टÑीय खिलाड़ी दिनेश सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया था। भारी-भरकम इनामों वाली इस प्रतियोगिता में देश के हर राज्यों से हजारों धावकों ने प्रतिभाग किया था। वहीं, काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी थी। मुख्य अतिथि अखिलेश यादव के न आने से भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दर्जनों लोगों के चोटिल होने की खबर है। सूचना पाकर मौके पर बड़ागांव पुलिस सहित अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई और किसी प्रकार वहां से उद्घाटन करने वाले पूर्व सांसद रमाकांत यादव को सकुशल बाहर निकाला। वहीं, मौके पर इंट्री फीस देकर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को थानाध्यक्ष ने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया। भगदड़ और मारपीट के बाद आयोजन का रद्द कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट