मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए झोंकी ताकत

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ संवाददाता अशोक कुमार साब की रिपोर्ट

(जमुई) झाझा ।। एक बार फिर बिहार ने इतिहास रचा जल जीवन हरियाली, तभी होगी खुशहाली मानव श्रृंखला में बच्चे बूढ़े नौजवान एवं झाझा प्रखंड के सभी अधिकारी, सरकारी हो या गैर सरकारी सभी कर्मियों  ने मिलकर ताकत झोंकी और मानव श्रृंखला को सफल बनाया गया वही हथिया केनरा बैंक से लेकर सभी ने हाथ से हाथ मिला कर एकजुटता का प्रदर्शन दर्शाया वही हथिया कैनरा बैंक से लेकर एकडारा होते हुए दादपुर तक इसका असर देखने को मिला जिसमें अपने निजी चलाने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं उनके विद्यार्थियों ने भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अहम योगदान दिया वही झाझा थाना के प्रभारी दलजीत झा के द्वारा भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने में कड़ी से कड़ी सुरक्षा देने में सफल रहे जहां हर एक मोड़ पर सिपाही तैनात देखने को मिला बिहार के महान जनता ने यह एहसास दिलाया कि नशा मुक्ति के पक्ष में बिहार दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई वही जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है जब तक जल और हरियाली है तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है वही मौके पर लंबी कतार में खड़े सभी जानता  से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया जल और हरियाली के बिना चाहे मनुष्य हो या जीव-जंतु या पशु-पक्षी किसी के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती है जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने इसके कारण उत्पन्न विकट स्थिति का सामना करने जल का संचयन एवं इसके स्रोतों का संरक्षण मौसम के अनुकूल सफल चक्र अपनाने अक्षय ऊर्जा और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य बिहार सरकार नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान चला रही है साथ ही 24524 करोड़ रुपए की जल जीवन हरियाली कार्य योजना को अगले 3 वर्षो तक मिशन मोड में लागू किया जा रहा है वही मौके पर एक बच्चा अमित कुमार जो कि सर ओनिक्स के छात्र हैं उनके द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के द्वारा या चलाया गया अभियान सफल पूर्ण होने की संभावना है जोकि आने वाला समय हम लोगों के लिए अच्छा रहेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट